ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: बैंड पार्टी के तीन लोगों को डंपर ने कुचला, मौत - body sent for postmortem

ग्रेटर नोएडा में एक बारात से बाजा बजाकर पैदल वापस जा रहे तीन लोगों की अज्ञात डंपर से कुचलकर मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में बैंड पार्टी के तीन लोगों की मौत हो गई. ये लोग एक बारात से बाजा बजाकर पैदल वापस जा रहे थे, तभी एक अज्ञात डंपर ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए डंपर चालक की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे 33 वर्षीय युवक की सुआ घोंपकर हत्या

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार तड़के 3 बजे के करीब एक बारात से बैंड बाजा बजा कर सीटू उर्फ भोला(40), भुवनेश (26) तथा जैनुद्दीन(43) वर्ष अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान तिगरी गोल चक्कर के पास रात करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने तीनों को कुचल दिया. उन्होंने बताया कि सीटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भुवनेश और जैनुद्दीन को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दोनों की गुरुवार दोपहर को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के संबंध में जानकारी देते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. जिससे कि दुर्घटना करने वाले डंपर के बारे में जानकारी मिल सके. मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही और जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में बैंड पार्टी के तीन लोगों की मौत हो गई. ये लोग एक बारात से बाजा बजाकर पैदल वापस जा रहे थे, तभी एक अज्ञात डंपर ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए डंपर चालक की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे 33 वर्षीय युवक की सुआ घोंपकर हत्या

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार तड़के 3 बजे के करीब एक बारात से बैंड बाजा बजा कर सीटू उर्फ भोला(40), भुवनेश (26) तथा जैनुद्दीन(43) वर्ष अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान तिगरी गोल चक्कर के पास रात करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने तीनों को कुचल दिया. उन्होंने बताया कि सीटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भुवनेश और जैनुद्दीन को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दोनों की गुरुवार दोपहर को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के संबंध में जानकारी देते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. जिससे कि दुर्घटना करने वाले डंपर के बारे में जानकारी मिल सके. मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में चोरी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.