नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: स्थानीय निवासियों की समस्याओं और उनका निस्तारण करने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय बनाया जा रहा है. इस कार्यालय में संबंधित अधिकारी बैठेंगे जिससे समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा सकेगा. दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को प्राधिकरण से होने वाली समस्याओं को लेकर काफी दूर जाना पड़ता था. जिसको लेकर यहां रहने वाले लाखों लोगों ने यहां पर कार्यालय बनाने की मांग की थी. इस मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एक कार्यालय ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की काफी लंबे समय से मांग थी कि उनके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण का एक कार्यालय बनाया जाए. काफी हद तक नए कार्यालय का निर्माण हो चुका है. इस कार्यालय के तैयार हो जाने से ग्रेटर नोएडा के लाखों निवासियों को लाभ मिलेगा उनको अपनी समस्याओं को लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा. बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सर्किल अधिकारी और कर्मचारियों को इसी कार्यालय में नियुक्त किया जाएगा. जिससे यहां के निवासियों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए प्राधिकरण के कार्यालय दूर नहीं जाना पड़ेगा.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी संख्या में फ्लैट बने हुए हैं. यहां पर रहने वाले लोगों को रोजाना प्राधिकरण और बिल्डरों से होने वाली समस्याओं को लेकर परेशान होना पड़ता है. सोसाइटीज में कभी पानी, कभी बिजली और अन्य तरह की समस्याएं होती रहती हैं. इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को यहां से 15 से 20 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय जाना पड़ता था.
इसे भी पढ़ें: MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग