ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 186 भूखंडों की योजना की लांच, ऑनलाइन आवेदन शुरू - ग्रेटर नोएडा में घर बनाने की ख्वाहिश

ग्रेटर नोएडा में घर बनाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. प्राधिकरण ने भूखंड योजना को लॉंच किया है. इसमें 186 प्लॉट हैं, जिसका ऑक्शन किया जाएगा.

dfd
dfd
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आशियाना बनाने के लिए जमीन पाने का मौका ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिया है. प्राधिकरण ने अलग-अलग साइज के 186 भूखंडों की योजना लांच कर दी है. 20 जनवरी से एसबीआई के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में आवासीय भूखंडों की स्कीम लाने के निर्देश दिए थे.

प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि इस योजना में 162 वर्गमीटर से लेकर 738 वर्गमीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं. इस योजना के तहत भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में 220 वर्गमीटर के 142 और 162 वर्गमीटर के 15 भूखंड, सेक्टर चाई थ्री में 500 वर्गमीटर के 15 और 738 वर्गमीटर का एक भूखंड, फाई थ्री में 350 वर्गमीटर के चार भूखंड, डेल्टा टू में 200 वर्गमीटर के दो, डेल्टा थ्री में 350 वर्गमीटर के दो, सिग्मा 2 में 500 वर्गमीटर का एक, सिग्मा वन में 500 वर्गमीटर के तीन और सिग्मा वन में 300 वर्गमीटर का एक भूखंड स्थित हैं.

ऑनलाइन करें आवेदनः इस योजना में 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. 3 फरवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है. पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी है. फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है. इन भूखंडों का रिजर्व प्राइस 34,000 रुपए प्रति वर्गमीटर से लेकर 43,000 रुपए प्रति वर्गमीटर तक है.

यह भी पढ़ेंः comment on Valmiki Ramayana : लेखक की विवादास्पद टिप्पणी, 'आदर्श नहीं थे भगवान राम'

यहां से करें योजना में आवेदनः इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in से प्राप्त की जा सकती है. इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल https://etender.sbi पर आवेदन कर सकते हैं. भूखंडों का आवंटन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: भारत को ICC वनडे रैंकिंग में बढ़त, मिला नंबर-1 बनने का मौका

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में आशियाना बनाने के लिए जमीन पाने का मौका ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिया है. प्राधिकरण ने अलग-अलग साइज के 186 भूखंडों की योजना लांच कर दी है. 20 जनवरी से एसबीआई के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में आवासीय भूखंडों की स्कीम लाने के निर्देश दिए थे.

प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि इस योजना में 162 वर्गमीटर से लेकर 738 वर्गमीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं. इस योजना के तहत भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में 220 वर्गमीटर के 142 और 162 वर्गमीटर के 15 भूखंड, सेक्टर चाई थ्री में 500 वर्गमीटर के 15 और 738 वर्गमीटर का एक भूखंड, फाई थ्री में 350 वर्गमीटर के चार भूखंड, डेल्टा टू में 200 वर्गमीटर के दो, डेल्टा थ्री में 350 वर्गमीटर के दो, सिग्मा 2 में 500 वर्गमीटर का एक, सिग्मा वन में 500 वर्गमीटर के तीन और सिग्मा वन में 300 वर्गमीटर का एक भूखंड स्थित हैं.

ऑनलाइन करें आवेदनः इस योजना में 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. 3 फरवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है. पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी है. फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है. इन भूखंडों का रिजर्व प्राइस 34,000 रुपए प्रति वर्गमीटर से लेकर 43,000 रुपए प्रति वर्गमीटर तक है.

यह भी पढ़ेंः comment on Valmiki Ramayana : लेखक की विवादास्पद टिप्पणी, 'आदर्श नहीं थे भगवान राम'

यहां से करें योजना में आवेदनः इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in से प्राप्त की जा सकती है. इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल https://etender.sbi पर आवेदन कर सकते हैं. भूखंडों का आवंटन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: भारत को ICC वनडे रैंकिंग में बढ़त, मिला नंबर-1 बनने का मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.