ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 25 विकास कार्यों के लिए 55 करोड़ रुपये के निकाले टेंडर - ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा निवासियों की मांग पर प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में खेल सुविधाओं को दुरुस्त करने, सेक्टरों के पार्कों में लाइट लगाने सहित मेंटेनेंस व निर्माण कार्यों से जुड़े 25 कार्यों पर अप्रूवल दे दिया है. विभिन्न कार्यों के लिए प्राधिकरण के द्वारा टेंडर जारी किए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से रिहायशी सेक्टरों में जल्द स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. साथ ही स्पोर्ट्स कंप्लेक्स को चमकाने पर भी लगभग एक करोड़ रुपये प्राधिकरण की तरफ से खर्च किया जाएगा. प्राधिकरण के 55 करोड़ रुपये के टेंडर से 24 अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. इन टेंडरों के लिए 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में बने स्विमिंग पूल को शीघ्र शुरू करने जा रहा है. साथ ही आंतरिक सड़कों की रिसर्फेसिंग भी कराई जाएगी. इन कार्यों पर लगभग 42 लाख रुपए खर्च होंगे. प्राधिकरण ने इनके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जिनके लिए 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और अंतिम तिथि 27 अप्रैल तय की गई है. 1 मई को प्री क्वालिफिकेशन बिड खोलने की अंतिम तिथि है. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खुलेगी.

इसी तरह खोदना कला, तिलपता करनवास, सुनपुरा में तालाबों को विकसित करने पर 91 लाखों रुप खर्च होंगे. गांव नामौली लखनावली में 6% आबादी भूखंडों का विकास, 130 मीटर रोड से डीएमआईसी तक, 60 व 80 मीटर रोड पर आरसीसी कर्व स्टोन का निर्माण, सूरजपुर एंट्री पॉइंट से कासना टी पॉइंट तक ग्लो स्टडस लगाने, 105 मीटर चौड़ी सड़क बिल्डर एरिया और सेक्टर चाई फ़ाई की 60 में 45 मीटर चौड़ी सड़क के सेंट्रल वर्ज पर प्रोटेक्शन वॉल लगाने, ईकोटेक 10 में 60 मीटर चौड़ी सड़क एवं नाले का निर्माण, हैबतपुर में 10 फीसदी आबादी भूखंडों के लिए सड़क के सुदृढ़ीकरण, 80 मीटर चौड़ी सड़क के मेंटेनेंस का कार्य, चुहरपुर खादर, दादूपुर, इमलियाका, हतेवा, नवादा और पिपलका सहित आदि गांव के प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूल का विद्युतीकरण, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के पार्कों में एलईडी हाई मास्ट लाइट लगाना, विभिन्न गांव में 6 पीस की आबादी भूखंडों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने समेत कई कार्यो के लिए टेंडर जारी किए गए हैं.

इन सभी कार्यों पर लगभग 55 करोड रुपए खर्च होंगे. इन कार्यों के टेंडर के लिए भी 18 अप्रैल से ही आवेदन कर सकते हैं निविदा शुल्क एवं धरोहर राशि एनआईसी यूपी ई टेंडर पोर्टल पर केवल ऑनलाइन जमा की जाएगी. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने टेंडर प्रक्रिया को एक माह में पूरा कर कार्यों को शुरू करने और निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से रिहायशी सेक्टरों में जल्द स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. साथ ही स्पोर्ट्स कंप्लेक्स को चमकाने पर भी लगभग एक करोड़ रुपये प्राधिकरण की तरफ से खर्च किया जाएगा. प्राधिकरण के 55 करोड़ रुपये के टेंडर से 24 अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. इन टेंडरों के लिए 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में बने स्विमिंग पूल को शीघ्र शुरू करने जा रहा है. साथ ही आंतरिक सड़कों की रिसर्फेसिंग भी कराई जाएगी. इन कार्यों पर लगभग 42 लाख रुपए खर्च होंगे. प्राधिकरण ने इनके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जिनके लिए 18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और अंतिम तिथि 27 अप्रैल तय की गई है. 1 मई को प्री क्वालिफिकेशन बिड खोलने की अंतिम तिथि है. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खुलेगी.

इसी तरह खोदना कला, तिलपता करनवास, सुनपुरा में तालाबों को विकसित करने पर 91 लाखों रुप खर्च होंगे. गांव नामौली लखनावली में 6% आबादी भूखंडों का विकास, 130 मीटर रोड से डीएमआईसी तक, 60 व 80 मीटर रोड पर आरसीसी कर्व स्टोन का निर्माण, सूरजपुर एंट्री पॉइंट से कासना टी पॉइंट तक ग्लो स्टडस लगाने, 105 मीटर चौड़ी सड़क बिल्डर एरिया और सेक्टर चाई फ़ाई की 60 में 45 मीटर चौड़ी सड़क के सेंट्रल वर्ज पर प्रोटेक्शन वॉल लगाने, ईकोटेक 10 में 60 मीटर चौड़ी सड़क एवं नाले का निर्माण, हैबतपुर में 10 फीसदी आबादी भूखंडों के लिए सड़क के सुदृढ़ीकरण, 80 मीटर चौड़ी सड़क के मेंटेनेंस का कार्य, चुहरपुर खादर, दादूपुर, इमलियाका, हतेवा, नवादा और पिपलका सहित आदि गांव के प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूल का विद्युतीकरण, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के पार्कों में एलईडी हाई मास्ट लाइट लगाना, विभिन्न गांव में 6 पीस की आबादी भूखंडों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने समेत कई कार्यो के लिए टेंडर जारी किए गए हैं.

इन सभी कार्यों पर लगभग 55 करोड रुपए खर्च होंगे. इन कार्यों के टेंडर के लिए भी 18 अप्रैल से ही आवेदन कर सकते हैं निविदा शुल्क एवं धरोहर राशि एनआईसी यूपी ई टेंडर पोर्टल पर केवल ऑनलाइन जमा की जाएगी. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने टेंडर प्रक्रिया को एक माह में पूरा कर कार्यों को शुरू करने और निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.