ETV Bharat / state

छठ महापर्व को लेकर घाटों पर तैयारियां पूरी, प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा घाटों पर रखी जाएगी सुरक्षा व्यवस्था - छठ 2023

chhath pooja 2023 छठ महापर्व पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व प्रशासन ने सफाई विभाग को सभी घाटों की सफाई का काम 24 घंटे में पूरा करने का निर्देश दिया. घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर कंट्रोल बोर्ड की स्थापना की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 9:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: छठ महापर्व को लेकर घाटों पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व प्रशासन ने छठ महापर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बने सभी घाटों की सफाई को 24 घंटे में पूरा करने का निर्देश दिया है. सफाई विभाग को यह निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को भी चेतावनी दी गई है.

24 घंटों में घाटों की सफाई: ग्रेटर नोएडा में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है. ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा इंडियन पुल के पास जलपुरा तालाब के पास, विद्यापति नगर कॉलोनी के समीप, जलपुरा गौशाला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप, जलपुरा शमशान घाट के सामने प्लेग्राउंड पर घाट सहित अन्य जगहों पर भी ग्रेटर नोएडा में घाट बनाए गए हैं. सभी घाटों की साफ सफाई 24 घंटे में करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं। छठ महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर को नहाए खाए से शुरू हो गया है जो सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर समाप्त होगा. ऐसे में घाटों की साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी और चिकित्सा अन्य सुविधाओं को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं.

कंट्रोल बोर्ड की स्थापना: छठ पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशासन की ओर से कंट्रोल बोर्ड की भी स्थापना कराई है. कंट्रोल बोर्ड में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, फायर विभाग, जिला पंचायत राज विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके. इसके साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिले में जहां-जहां पर भी छठ घाट बनाए गए हैं, वहां पर जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती भी की जाए. प्रशासन में प्राधिकरण ने छठ घाटों पर साफ सफाई, बेरीकेडिंग, चेंजिंग रूम, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा के बजट में कमी से समितियां नाराज, प्रशासन पर उठाए सवाल

सीसीटीवी से होगी निगरानी: छठ महापर्व के दौरान घाटों पर प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. छठ घाट पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए रूट डाइवर्ट प्लान का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा. इसके साथ ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी छठ घाटों पर निरंतर भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं को पॉलिथीन का प्रयोग न करने व कूड़ा करकट न जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चितरंजन पार्क में पहली बार हो रहा छठ पूजा का आयोजन, घाट बनाने का काम जारी

नई दिल्ली/नोएडा: छठ महापर्व को लेकर घाटों पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व प्रशासन ने छठ महापर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बने सभी घाटों की सफाई को 24 घंटे में पूरा करने का निर्देश दिया है. सफाई विभाग को यह निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को भी चेतावनी दी गई है.

24 घंटों में घाटों की सफाई: ग्रेटर नोएडा में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है. ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा इंडियन पुल के पास जलपुरा तालाब के पास, विद्यापति नगर कॉलोनी के समीप, जलपुरा गौशाला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप, जलपुरा शमशान घाट के सामने प्लेग्राउंड पर घाट सहित अन्य जगहों पर भी ग्रेटर नोएडा में घाट बनाए गए हैं. सभी घाटों की साफ सफाई 24 घंटे में करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं। छठ महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर को नहाए खाए से शुरू हो गया है जो सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर समाप्त होगा. ऐसे में घाटों की साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी और चिकित्सा अन्य सुविधाओं को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं.

कंट्रोल बोर्ड की स्थापना: छठ पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशासन की ओर से कंट्रोल बोर्ड की भी स्थापना कराई है. कंट्रोल बोर्ड में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, फायर विभाग, जिला पंचायत राज विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके. इसके साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिले में जहां-जहां पर भी छठ घाट बनाए गए हैं, वहां पर जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती भी की जाए. प्रशासन में प्राधिकरण ने छठ घाटों पर साफ सफाई, बेरीकेडिंग, चेंजिंग रूम, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा के बजट में कमी से समितियां नाराज, प्रशासन पर उठाए सवाल

सीसीटीवी से होगी निगरानी: छठ महापर्व के दौरान घाटों पर प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. छठ घाट पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए रूट डाइवर्ट प्लान का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा. इसके साथ ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी छठ घाटों पर निरंतर भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं को पॉलिथीन का प्रयोग न करने व कूड़ा करकट न जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चितरंजन पार्क में पहली बार हो रहा छठ पूजा का आयोजन, घाट बनाने का काम जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.