नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पहले यमुना और अब हिंडन के बढ़े जलस्तर से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसको लेकर लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित अस्थाई आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन की तरफ से वहां सभी मानकों के अनुरूप मदद पहुंचाया जा रहा है.
मंगलवार को जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. डीएम ने छिजारसी, चोटपुर, हैबतपुर सहित अन्य कई स्थानों पर बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हिंडन नदी के बढ़े हुए जल स्तर पर निरंतर पैनी नजर रखी जाए और प्रभावित गांव से लोगों को सुरक्षित निकाल कर सुरक्षित अस्थाई आश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए. इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित गांवों के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. जिलाधिकारी ने सुरक्षित आश्रय स्थलों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां पर प्रवास कर रहे लोगों को मानकों के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इस कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव एसीपी उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी, हाई अलर्ट पर केजरीवाल सरकार