नई दिल्ली: हज पर जाने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. हज यात्रा 2023 के लिए इच्छुक लोगों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. अब हज के लिए आवेदन करना पूरी तरह से मुफ्त होगा. इस संबंध में हज कमेटी ने सर्कुलर जारी कर दिया है. बता दें कि हज के लिए इच्छुक आवेदकों से अब तक 400 रुपये लिया जाता था. साथ ही अब हाजियों को बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामानों के लिए भी पैसा नहीं देना होगा, बल्कि हज यात्री खुद ये सामान खरीद कर ले जा सकेंगे.
सरकार के इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि इस हिसाब से हज करना करीब 50 हजार रुपये सस्ता हो जाएगा. हज पॉलिसी 2023 के तहत बुज़ुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को इस बार हज यात्रा में प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं 45 साल से अधिक उम्र की कोई भी महिला, अब अकेले ही हज के लिए आवेदन कर सकेगी. इसके अलावा सरकार ने बगैर महरम वाली चार औरतों के साथ जाने का नियम को भी खत्म कर दिया है, अब वह अकेली भी जा सकती है.
यह भी पढ़ें-Haj Quota: इस साल हज कोटा 1.75 लाख हजयात्रियों का होगा: स्मृति ईरानी
कहा जा रहा है कि इस वर्ष 1 लाख 75 हजार हज यात्रियों में से 80 फीसदी हाजी, हज कमेटी की तरफ से जाएंगे, जबकि 20 फीसदी प्राइवेट टूर ऑपरेटर के माध्यम से हज करने जाएंगे. दिल्ली हज कमेटी ने नोटिस जारी कर कहा है कि हज को लेकर सोशल साइट पर कई गलत जानकारीयां साझा की जा रही हैं. उसपर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इंडिया हज कमेटी की वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें-MCD में हंगामे के बीच हज कमेटी को LG ने दी मंजूरी, MP गौतम गंभीर और कांग्रेस पार्षद भी शामिल