नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से दो युवतियों के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो एलिवेटेड रोड के एंड प्वाइंट के किनारे का बताया जा रहा है. वीडियो में दो युवतियां गाड़ी के आगे डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं जिस पर केक रखा हुआ है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट (girls dancing on side of elevated road) गई है.
वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में दोनों युवतियां गाड़ी के बोनट पर केक रखकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि थोड़ी सी गलती की वजह से यहां पर कोई हादसा हो सकता था क्योंकि एलिवेटेड रोड से गाड़ियां काफी तेज रफ्तार से गुजरती हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने साफ तौर पर निर्देश दिया हुआ है कि अगर कोई भी व्यक्ति सेल्फी खिंचवाने के लिए या फिर वीडियो बनाने के लिए कोई स्टंट या डांस आदि करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-नोएडा में युवक ने खतरनाक तरीके से चलाई स्कॉर्पियो, वीडियो वायरल
अभी तक पुलिस की तरफ से इस मामले में सिर्फ ऑफ रिकॉर्ड कहा गया है कि वीडियो की जांच करके उसपर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं लोगों का कहना है कि डांस के लिए जो जगह चुनी गई है वह बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी. बता दें कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है. हाल ही में यहां युवकों को बर्थडे पार्टी मनाते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने यहां पर जमकर हुड़दंग भी किया गया था जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से यहां पर पुलिस की निगरानी रहती है. लेकिन अक्सर लोग सेल्फी खिंचवाने के लिए या वीडियो बनाने के लिए बिना हादसे की परवाह किए यहां पर रुक जाते हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप