नई दिल्ली/गाजियाबाद: आपने अभी तक पुलिस को अपराधियों का पीछा करने की बात सुनी होगी, लेकिन गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार युवतियों ने ही पुलिस की बाइक का पीछा किया. इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी बाइक दौड़ा रहे थे और युवतियां उनसे सवाल पूछ रही थीं कि आपका हेलमेट कहां है. घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम के पास का बताया जा रहा है. यहां पर दो पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिसपर युवतियों ने उनका पीछ कर के पूछा की हेलमेट कहां है. युवतियों ने यह भी पूछा कि आम लोगों के लिए नियम हैं और पुलिसवालों के लिए कोई नियम नहीं है. युवतियों ने पुलिसकर्मियों के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें-Assault and Firing: दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई मारपीट, हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरीके से कमेंट कर रहे हैं. लोगों को कहना है कि पुलिसकर्मियों को भी ट्रैफिक नियम मानना चाहिए. वहीं कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि युवतियों द्वारा ऐसे वीडियो बनाए जाने से उनकी जान को भी खतरा था. वहीं वीडियो में पुलिसकर्मियों को बाइक भगाते हुए देखा जा सकता है, जिससे कहा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों को भी अपनी गलती का एहसास था.
यह भी पढ़ें-नोएडा में महिला का मेड के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज