ETV Bharat / state

गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े का नहीं, भ्रष्टाचार का पहाड़ है - अरविंद केजरीवाल - Ghazipur landfill site is a mountain of corruption

निरीक्षण के लिए गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े का नहीं, भ्रष्टाचार का पहाड़ है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की सफाई पर चुनाव होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसे. अपनी पार्टी के विस्तार और लोगों से मिल रहे रेस्पॉन्स को लेकर उन्होंने कहा कि, "जादूगर हूं मैं जादूगर, दिल जीतना जानता हूं'. केजरीवाल बोले कि 'एक दिन संबित पात्रा भी कहेगा कि बीजेपी गंदी पार्टी है और आम आदमी अच्छी पार्टी है. एक दिन आएगा ज़ब सारे बीजेपी वाले आप में शामिल होंगे.

यह निगम के भ्रष्टाचार का पहाड़ है
आगे उन्होंने कहा कि 15 साल से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है. कूड़े के तीन पहाड़ दिए हैं. यहां बहुत बदबू आ रही है. आसपास कई किलोमीटर तक बदबू है. सड़कों पर कूड़ा है. 15 साल में तीन बड़े कूड़े के पहाड़ दिए. गली-गली में कूड़ा फैला दिया. दिल्ली में जीना मुश्किल हो गया है. बीजेपी को अपने काम पर खुद शर्म आ रही है. यहां मैं आ रहा था, तो आने नहीं दे रहे थे. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल में हमने स्कूल अच्छे कर दिए. बीजेपी वाले इसे देखने आएंगे तो हम विरोध नहीं करेंगे. हमें शर्म नहीं आती है. लेकिन उनलोगों को शर्म आती है अपना काम दिखाने में. कूड़े के पहाड़ की रक्षा के लिए पुलिस लगा दी. पिछले दिनों कुछ आए थे, तो उन्हें भगा दिया. ये इनके कुकर्मों का पहाड़ है. भ्रष्टाचार का पहाड़ है.

गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े का नहीं, भ्रष्टाचार का पहाड़ है - अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि 15 साल में एक काम बता दें कि जो एमसीडी ने किया हो. एक काम नहीं बता सके. आम आदमी पार्टी की सरकार ने 5 साल में कितने काम किये, दिल्ली की सड़क पर कोई भी बता देगा. सड़के बनवा दी. सड़के, पानी ठीक कर दिया. केजरीवाल ने पैसा नहीं दिया. 24 घंटे पैसा-पैसा करते रहते हैं. यही करते रहते हैं. 15 साल में 2 लाख करोड़ रुपये नगर निगम ने खर्च किये. सारा बजट देख लो. इसमें से 1 लाख करोड़ रुपये दिल्ली सरकार ने दिया. ये पैसा कहां गया. इनके केंद्र सरकार के बड़े मंत्री आते हैं. कहते हैं कि केजरीवाल ने पैसा नहीं दिया।.पूरे देश में केंद्र सरकार नगर निगम को पैसा देते हैं. एमसीडी को नहीं दिया. मां-बहनों से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारे बेटे को गाली देकर जाते हैं. तीर्थ यात्रा करवाता हूं. इस बार का चुनाव कूड़े के ऊपर होगा. दिल्ली की सफाई पर होगा. इनका प्लान है कि कूड़े के 16 पहाड़ बनाएंगे. मतलब वहां भी बदबू आएगी. मच्छर और मक्खी पैदा होंगे. बीजेपी वाले मेरे खिलाफ प्रदर्शन करे, लेकिन बच्चों की पढ़ाई और दवा-दारू का इंतजाम मैं ही करवाऊंगा.

निगम चुनाव में वोट देने की अपील
केजरीवाल ने बीजेपी के समर्थकों से अपील है कि एक बार अपनी पार्टी को भूल जाना. 15 साल कम नहीं होते. एक बार मेरे ऊपर भरोसा करके देख लो. मुझे वोट दो. यदि दिल्ली साफ नहीं कर दूं, तो देखना. अगर उन्हें लगता है कि मैं पॉलिटिकल स्टंट कर रहा हूं, तो वो भी कर लें. इनके नेताओं को हमारे स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक देखना चाहिए. दिल्ली में गंदी राजनीति पर उतर आएं हैं. दिल्ली के लोगों के लिए योगा की क्लास शुरू की. 17 हजार लोग योगा कर रहे हैं. 1 नवंबर से अफसरों पर दबाव डाल रहे हैं. योगा क्लास बंद करवा रहे हैं. केजरीवाल को कुछ भी करना पड़े, योगा क्लास बंद नहीं होगी. गृहमंत्री से पूछना चाहता हूं. उन्होंने गालियां दी. वो बताएं कि केंद्र ने एमसीडी को कितना पैसा दे. दिल्ली के लोगों को गालियां क्यों देते हैं? एक नया पैसा नहीं दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसे. अपनी पार्टी के विस्तार और लोगों से मिल रहे रेस्पॉन्स को लेकर उन्होंने कहा कि, "जादूगर हूं मैं जादूगर, दिल जीतना जानता हूं'. केजरीवाल बोले कि 'एक दिन संबित पात्रा भी कहेगा कि बीजेपी गंदी पार्टी है और आम आदमी अच्छी पार्टी है. एक दिन आएगा ज़ब सारे बीजेपी वाले आप में शामिल होंगे.

यह निगम के भ्रष्टाचार का पहाड़ है
आगे उन्होंने कहा कि 15 साल से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है. कूड़े के तीन पहाड़ दिए हैं. यहां बहुत बदबू आ रही है. आसपास कई किलोमीटर तक बदबू है. सड़कों पर कूड़ा है. 15 साल में तीन बड़े कूड़े के पहाड़ दिए. गली-गली में कूड़ा फैला दिया. दिल्ली में जीना मुश्किल हो गया है. बीजेपी को अपने काम पर खुद शर्म आ रही है. यहां मैं आ रहा था, तो आने नहीं दे रहे थे. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल में हमने स्कूल अच्छे कर दिए. बीजेपी वाले इसे देखने आएंगे तो हम विरोध नहीं करेंगे. हमें शर्म नहीं आती है. लेकिन उनलोगों को शर्म आती है अपना काम दिखाने में. कूड़े के पहाड़ की रक्षा के लिए पुलिस लगा दी. पिछले दिनों कुछ आए थे, तो उन्हें भगा दिया. ये इनके कुकर्मों का पहाड़ है. भ्रष्टाचार का पहाड़ है.

गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े का नहीं, भ्रष्टाचार का पहाड़ है - अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि 15 साल में एक काम बता दें कि जो एमसीडी ने किया हो. एक काम नहीं बता सके. आम आदमी पार्टी की सरकार ने 5 साल में कितने काम किये, दिल्ली की सड़क पर कोई भी बता देगा. सड़के बनवा दी. सड़के, पानी ठीक कर दिया. केजरीवाल ने पैसा नहीं दिया. 24 घंटे पैसा-पैसा करते रहते हैं. यही करते रहते हैं. 15 साल में 2 लाख करोड़ रुपये नगर निगम ने खर्च किये. सारा बजट देख लो. इसमें से 1 लाख करोड़ रुपये दिल्ली सरकार ने दिया. ये पैसा कहां गया. इनके केंद्र सरकार के बड़े मंत्री आते हैं. कहते हैं कि केजरीवाल ने पैसा नहीं दिया।.पूरे देश में केंद्र सरकार नगर निगम को पैसा देते हैं. एमसीडी को नहीं दिया. मां-बहनों से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारे बेटे को गाली देकर जाते हैं. तीर्थ यात्रा करवाता हूं. इस बार का चुनाव कूड़े के ऊपर होगा. दिल्ली की सफाई पर होगा. इनका प्लान है कि कूड़े के 16 पहाड़ बनाएंगे. मतलब वहां भी बदबू आएगी. मच्छर और मक्खी पैदा होंगे. बीजेपी वाले मेरे खिलाफ प्रदर्शन करे, लेकिन बच्चों की पढ़ाई और दवा-दारू का इंतजाम मैं ही करवाऊंगा.

निगम चुनाव में वोट देने की अपील
केजरीवाल ने बीजेपी के समर्थकों से अपील है कि एक बार अपनी पार्टी को भूल जाना. 15 साल कम नहीं होते. एक बार मेरे ऊपर भरोसा करके देख लो. मुझे वोट दो. यदि दिल्ली साफ नहीं कर दूं, तो देखना. अगर उन्हें लगता है कि मैं पॉलिटिकल स्टंट कर रहा हूं, तो वो भी कर लें. इनके नेताओं को हमारे स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक देखना चाहिए. दिल्ली में गंदी राजनीति पर उतर आएं हैं. दिल्ली के लोगों के लिए योगा की क्लास शुरू की. 17 हजार लोग योगा कर रहे हैं. 1 नवंबर से अफसरों पर दबाव डाल रहे हैं. योगा क्लास बंद करवा रहे हैं. केजरीवाल को कुछ भी करना पड़े, योगा क्लास बंद नहीं होगी. गृहमंत्री से पूछना चाहता हूं. उन्होंने गालियां दी. वो बताएं कि केंद्र ने एमसीडी को कितना पैसा दे. दिल्ली के लोगों को गालियां क्यों देते हैं? एक नया पैसा नहीं दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 27, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.