नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजे की खेप बरामद की गई है. दोनों उड़ीसा से अवैध गांजे को भारी मात्रा में झोलों में भरकर रेल के जरिए दिल्ली एनसीआर लाते थे और अपने सप्लायर्स तक पहुंचा देते थे. जिसके बदले इन्हें मोटा मुनाफा होता था. पुलिस इनको गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः ठाकुरों के मोहल्ले से दलित दूल्हे की बारात निकालने पर मारपीट, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार
नशे के सौदागरों ने पुलिस से बचने के लिए रेल को माध्यम बनाया, लेकिन चौकस गाजियाबाद की जीआरपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 30 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. जीआरपी पुलिस की अधिकारी श्वेता ओझा के मुताबिक आरोपियों से बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा है. पुलिस इनके उन संबंधों की तलाश कर रही है जिन्हें ये माल सप्लाई करने वाले थे.
मजदूरी करने वाले लोग बने गांजे के कोरियरः जीआरपी की एसीपी श्वेता ओझा ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार मूल के रहने वाले हैं. जो पहले मेहनत-मजदूरी करके अपना खर्च चलाया करते थे, लेकिन अधिक मुनाफे के लालच में इन्होंने गांजे की सप्लाई करना शुरू कर दिया. ये दूसरे राज्यों से रेल यात्री बनकर गांजे की खेप को अपने साथ बैग में छिपा कर लाते थे और दिल्ली-एनसीआर में बताए गए पते पर सप्लाई कर देते थे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस के अनुसार जिनको इस गांजे की तस्करी की जानी थी, उसकी खोजबीन की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Gang Busted: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार