ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश को दुकान मालिक ने किया नाकाम, घटना सीसीटीवी में कैद - Shop owner foiled an attempt to rob jewelery shop

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शोरूम का है. यहां मां भवानी ज्वेलर्स पर कुछ लड़के पहुंचे. इस दौरान दुकान का मालिक दुकान के बाहरी हिस्से के परिसर में था. बदमाश तमंचे के दम पर दुकान के मालिक को दुकान के अंदर खींचने की कोशिश करने लगे. इसी बीच दुकान के मालिक ने बदमाशों से हाथ छुड़ाकर पीछे भागा और शोर मचा दिया. शोर सुनकर बदमाश भाग निकले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 8:56 PM IST

ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश को दुकान मालिक ने किया नाकाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूटपाट की कोशिश की. हालांकि ऐसा करने में वे कामयाब नहीं हो सके. दुकान के मालिक के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले. बदमाशों के पास तमंचा भी था. वारदात से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शोरूम का है. यहां मां भवानी ज्वेलर्स पर कुछ लड़के पहुंचे. इस दौरान दुकान का मालिक दुकान के बाहरी हिस्से के परिसर में मौजूद था. बदमाश तमंचे के दम पर दुकान के मालिक को दुकान के अंदर खींचने की कोशिश करने लगे. इसी बीच दुकान के मालिक ने बदमाशों से हाथ छुड़ाकर पीछे भागा और शोर मचा दिया. शोर सुनकर बदमाश भाग निकले. इस बीच इलाके के लोगों की भीड़ ज्वेलरी शोरूम पर जुट गई. ये सारी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गईं. अगर वक्त रहते ही दुकान के मालिक ने आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों को नहीं पहचाना होता तो बड़ी वारदात हो सकती थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया है. जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: JNU कैंपस में 19 फरवरी को हुआ था दो गुटों में झड़प, अब ABVP छात्रों ने कर दी बड़ी मांग

मंगलवार को दिनदहाड़े हुई वारदात से साफ है कि बदमाशों में किसी का खौफ नहीं है. बदमाश पैदल ही आए थे. यानी वे इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पता था कि वारदात अंजाम देकर फरार हो जाएंगे और उन्हें कोई नहीं पकड़ पाएगा. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वायरल होने के बाद लोग दुकान के मालिक की तारीफ कर रहे हैं. ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की कोशिश के मामले में मधुबन बापूधाम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मंगलवार को थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के अन्तर्गत जागृति विहार स्थित एक ज्वैलर्स शॉप में चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया. तहरीर मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं, शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: BJP Protest Against Congress: PM मोदी के पिता को लेकर पवन खेड़ा के बयान पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में

ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश को दुकान मालिक ने किया नाकाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूटपाट की कोशिश की. हालांकि ऐसा करने में वे कामयाब नहीं हो सके. दुकान के मालिक के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले. बदमाशों के पास तमंचा भी था. वारदात से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शोरूम का है. यहां मां भवानी ज्वेलर्स पर कुछ लड़के पहुंचे. इस दौरान दुकान का मालिक दुकान के बाहरी हिस्से के परिसर में मौजूद था. बदमाश तमंचे के दम पर दुकान के मालिक को दुकान के अंदर खींचने की कोशिश करने लगे. इसी बीच दुकान के मालिक ने बदमाशों से हाथ छुड़ाकर पीछे भागा और शोर मचा दिया. शोर सुनकर बदमाश भाग निकले. इस बीच इलाके के लोगों की भीड़ ज्वेलरी शोरूम पर जुट गई. ये सारी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गईं. अगर वक्त रहते ही दुकान के मालिक ने आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों को नहीं पहचाना होता तो बड़ी वारदात हो सकती थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को भी कब्जे में ले लिया है. जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: JNU कैंपस में 19 फरवरी को हुआ था दो गुटों में झड़प, अब ABVP छात्रों ने कर दी बड़ी मांग

मंगलवार को दिनदहाड़े हुई वारदात से साफ है कि बदमाशों में किसी का खौफ नहीं है. बदमाश पैदल ही आए थे. यानी वे इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पता था कि वारदात अंजाम देकर फरार हो जाएंगे और उन्हें कोई नहीं पकड़ पाएगा. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वायरल होने के बाद लोग दुकान के मालिक की तारीफ कर रहे हैं. ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की कोशिश के मामले में मधुबन बापूधाम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मंगलवार को थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के अन्तर्गत जागृति विहार स्थित एक ज्वैलर्स शॉप में चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया. तहरीर मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं, शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: BJP Protest Against Congress: PM मोदी के पिता को लेकर पवन खेड़ा के बयान पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.