ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस ने मनचलों पर चलाया अभियान, युवतियों पर फब्तियां कसने वाले डेढ़ दर्जन गिरफ्तार

दिल्ली के शाहबाद हत्याकांड के बाद गाजियाबाद पुलिस ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक अभियान चलाया है. अभियान के तहत पुलिस ने कुल 18 मनचलों को गिरफ्तार किया है, जो आती-जाती युवतियों को परेशान करते थे. आने वाले वक्त में इस अभियान को और व्यापक किया जाएगा, जिससे युवतियों बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 30, 2023, 6:48 PM IST

डीसीपी विवेक कुमार, ट्रांस हिंडन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में हुए शाहबाद हत्याकांड के बाद एनसीआर की पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई है. गाजियाबाद पुलिस इन दिनों मनचलों को लेकर आने वाली शिकायत को लेकर काफी गंभीर है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार रात से एक अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत कुछ ही घंटों के भीतर 18 ऐसे युवकों को पकड़ा गया है, जो आती-जाती युवतियों पर फब्तियां कसा करते थे. इनकी शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी. इन युवकों को चिन्हित करके इन पर कार्रवाई की गई है.

शाहबाद हत्याकांड की ना हो पुनरावृति: मामला गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके के गरिमा गार्डन इलाके का है. यह इलाका टीला मोड़ थाना क्षेत्र में आता है. कुछ समय पहले कुछ युवतियों ने पुलिस को शिकायत की थी कि उन्हें मनचले परेशान करते हैं. इसके बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस को इसी कड़ी में जांच के दौरान और कुछ बातें पता चली. इस बीच दिल्ली में शाहबाद हत्याकांड हो गया, जिसके बाद पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई.

सोमवार रात पुलिस ने अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत लगातार मनचलों को चिह्नित किया गया. पुलिस को ऐसे डेढ़ दर्जन युवकों के बारे में पता चला जो चौराहों पर खड़े होकर युवतियों पर फब्तियां करते थे. इन सभी 18 युवकों को पकड़ लिया गया है. इन पर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है और गिरफ्तारी करके इनका चालान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Shahbad Murder Case: हत्या से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, लड़की का इंतजार कर रहा था साहिल

ट्यूशन और स्कूल आने-जाने से डरती है बच्चियां: ट्रांस हिंडन के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पर पुलिस को इस तरह की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं. गरिमा गार्डन में तो मनचलों से परेशान होकर दो युवतियों ने स्कूल और ट्यूशन जाने से भी परहेज करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. ऐसी शिकायतें और भी जगह से मिली है.

डीसीपी विवेक कुमार का कहना है कि मनचलों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जो भी शिकायतें हमारे पास आई हैं उन पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है. ऐसे सभी पॉइंट्स और चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां लड़कों के ग्रुप शाम या सुबह के समय खड़े होते हैं. बकायदा इसके लिए संगठित टीम बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: कूड़े के ढेर में मिली मानव खोपड़ी और कुछ हड्डियां, तंत्र-मंत्र और हत्या की आशंका

डीसीपी विवेक कुमार, ट्रांस हिंडन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में हुए शाहबाद हत्याकांड के बाद एनसीआर की पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई है. गाजियाबाद पुलिस इन दिनों मनचलों को लेकर आने वाली शिकायत को लेकर काफी गंभीर है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार रात से एक अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत कुछ ही घंटों के भीतर 18 ऐसे युवकों को पकड़ा गया है, जो आती-जाती युवतियों पर फब्तियां कसा करते थे. इनकी शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी. इन युवकों को चिन्हित करके इन पर कार्रवाई की गई है.

शाहबाद हत्याकांड की ना हो पुनरावृति: मामला गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके के गरिमा गार्डन इलाके का है. यह इलाका टीला मोड़ थाना क्षेत्र में आता है. कुछ समय पहले कुछ युवतियों ने पुलिस को शिकायत की थी कि उन्हें मनचले परेशान करते हैं. इसके बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस को इसी कड़ी में जांच के दौरान और कुछ बातें पता चली. इस बीच दिल्ली में शाहबाद हत्याकांड हो गया, जिसके बाद पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई.

सोमवार रात पुलिस ने अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत लगातार मनचलों को चिह्नित किया गया. पुलिस को ऐसे डेढ़ दर्जन युवकों के बारे में पता चला जो चौराहों पर खड़े होकर युवतियों पर फब्तियां करते थे. इन सभी 18 युवकों को पकड़ लिया गया है. इन पर सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है और गिरफ्तारी करके इनका चालान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Shahbad Murder Case: हत्या से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, लड़की का इंतजार कर रहा था साहिल

ट्यूशन और स्कूल आने-जाने से डरती है बच्चियां: ट्रांस हिंडन के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पर पुलिस को इस तरह की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं. गरिमा गार्डन में तो मनचलों से परेशान होकर दो युवतियों ने स्कूल और ट्यूशन जाने से भी परहेज करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. ऐसी शिकायतें और भी जगह से मिली है.

डीसीपी विवेक कुमार का कहना है कि मनचलों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जो भी शिकायतें हमारे पास आई हैं उन पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है. ऐसे सभी पॉइंट्स और चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां लड़कों के ग्रुप शाम या सुबह के समय खड़े होते हैं. बकायदा इसके लिए संगठित टीम बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: कूड़े के ढेर में मिली मानव खोपड़ी और कुछ हड्डियां, तंत्र-मंत्र और हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.