नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर जूते चुराने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की एक प्राइवेट सोसायटी का है. फ्लैट के बाहर जूते के रैक में से जूते चोरी करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति आता है और जूते का रैक खोलता है. उसमें से वो अपने मनपसंद जूते चुनता है और उसे चोरी करके जल्दी से भाग जाता है.
सीसीटीवी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह नेशनल हाईवे 9 स्थित एक बड़ी सोसाइटी का वीडियो है. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी भी इसी सोसाइटी में रहता है और उसे किसी कार्यक्रम में जाने के लिए महंगे जूते की आवश्यकता थी. इसलिए उसने सोसाइटी के एक घर के बाहर शू रैक खोला और उसमें से जूते चोरी करके अपने घर चला गया.
ये भी पढ़ें: VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'
एक महंगी सोसाइटी में मकान लेने के लिए लाखों रुपये का खर्चा करना पड़ता है. लेकिन जब इन्हीं महंगी सोसायटी के फ्लैट में रहने वाला व्यक्ति सिर्फ जूते पहनकर कार्यक्रम में जाने के लिए इस तरह की हरकत करें तो उसके लिए क्या कहा जा सकता है. इस मामले में सोसायटी के लोगों ने इस व्यक्ति को उसकी करतूत के बारे में बताया और वीडियो दिखाया भी है, जिसके बाद इस व्यक्ति ने माफी मांग ली है. इसलिए इस सोसाइटी की तरफ से कोई भी पुलिस शिकायत नहीं की गई है. जूता चोरी करने वाले व्यक्ति ने जूते भी वापस लौटा दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप