नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद नगर निगम की आय को बढ़ाने के लिए टैक्स विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है. जिन घरों पर टैक्स नहीं लगे हैं, उनको टैक्स के दायरे में लाया जा रहा है. सभी जोनल प्रभारियों को छुट्टी के दिन भी विशेष कार्य योजना बनाते हुए कैंप लगाने के लिए नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने निर्देश दिए. अन्य लाइसेंस संबंधित कार्यवाही में भी टैक्स विभाग तेजी ला रहा है. जिस के संबंध में समीक्षा बैठक हुई.
नगर आयुक्त द्वारा कर वसूली बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. समस्त जोनल प्रभारियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्देश देते हुए कहा गया कि पूर्व वित्त वर्ष से 50% अधिक की वसूली कराई जानी है. इसमें समस्त टैक्स विभाग की टीम अपने लक्ष्य को लेकर कार्यवाही बढ़ाएं. नगर आयुक्त ने विजय नगर जोन के जोनल प्रभारी तथा मोहन नगर जोन के जोनल प्रभारी राजवीर को भी कम वसूली होने पर कड़े निर्देश दिए. शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है.
यह भी पढ़ेंः कानून आयोग में रिक्तियां, संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा के मुताबिक, समस्त जोन हाउस टैक्स वसूली लक्ष्य पूर्ण करने के लिए तेजी पर है. शासन ने कर वसूली का लक्ष्य भी बढ़ाया है. पहले करीब 175 करोड़ रुपए कर वसूली का टारगेट दिया गया था, जो इस वित्तीय वर्ष में 263 करोड़ रुपए कर दिया गया है. इसके चलते दिए हुए टारगेट पर मोहन नगर जोन में 35 प्रतिशत की ही वसूली की गई है. विजयनगर जून में 39% की वसूली की गई है. कवि नगर जोन में 46% की वसूली की गई है. सिटी जोन में 44% की वसूली की गई है. वसुंधरा जोन में 45% की वसूली की गई है.