नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार को वार्षिक कॉलेज फेस्ट 'एचएलएम फिएस्टा 2023' का आयोजन होगा. एचएलएम फिएस्टा 2023 में छात्र डांसिंग, सिंगिंग, पोएट्री समेत विभिन्न कलाओं को प्रदर्शन करेंगे. फिएस्टा में सिंगर और रैपर 'किंग' भी पहुंचेगे. कॉलेज फेस्ट में रंगोली स्प्रे ऑफ कलर्स, पोस्टर मेकिंग, फायर लेस कुकिंग, फैशन शो, फंक आउट ऑफ द जंक समेत कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सीओओ तन्वी मिगलानी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया एक दिवसीय कॉलेज फेस्ट के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. कॉलेज फेस्ट के दौरान अपनी कलाओं को प्रदर्शित करने के लिए छात्रों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे. मशहूर रैपर और सिंगर किंग इस फेस्ट में शामिल होंगे और परफॉर्म करेंगे. तन्वी ने बताया कि इस इवेंट में कई एनजीओ के माध्यम से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे भी शामिल होंगे. ऐसे बच्चों को इंस्टिट्यूट की तरफ से विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है, जिससे इस फेस्ट का हिस्सा बनकर वे इसका लुत्फ उठा सकें.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi दोषी ठहराए जाने के बाद बोले- 'सत्य और अहिंसा मेरा धर्म'
तन्वी मिगलानी बताया कॉलेज फेस्ट को आयोजन करने में किसी भी इवेंट कंपनी को हायर नहीं किया गया है. फेस्ट का मैनेजमेंट पूरी तरह से कॉलेज के छात्रों द्वारा ही किया जा रहा है. पूरे कॉलेज फेस्ट को संपन्न कराने की जिम्मेदारी छात्रों को ही दी गई है जिससे कि कॉलेज के छात्रों में लीडरशिप क्वालिटीज डेवलप हो सके. हमारा मकसद छात्रों को यह सिखाना है कि एक बड़े इवेंट को किस तरह से मैनेज करना और संभालना होता है. दोपहर 12 बजे से फेस्ट शुरू होगा जो शाम 7:00 बजे चलेगा.
ये भी पढ़ें: Martyrs Day 2023 : दिल्ली से भी जुड़ी हैं भगत सिंह की यादें, एक दिन के लिए यहां किया गया था कैद