नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत No Throw RRR सेंटर (RRR - Reduce, Reuse, Recycle) की शुरुआत की जाएगी. नगर निगम द्वारा कचरे का निस्तारण करना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में इस तरह के अभियान नगर निगम की कचरे का निस्तारण करने की चुनौतियां को कम करेंगे. कचरे को रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल कर निगम द्वारा निस्तारण का काम किया जाएगा. नगर निगम महानगर में No Throw RRR सेंटर्स की स्थापना करने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह मेघवाल होंगे कानून मंत्री
स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पांचों ज़ोन में No Throw RRR (Reduce, Reuse, Recycle) सेंटर बनाए जाएंगे. जहां से ऐसी वस्तुएं जो कि अनुपयोगी हैं लेकिन किसी के लिए उपयोग में आ सकती है. ऐसी वस्तुओं को यूज करने के लिए योजना बनाई जाएगी. जिसमें पुराने कपड़े किताबें, अन्य सामान जो किसी एक व्यक्ति के लिए कचरे के समान हैं जबकि दूसरा व्यक्ति उसे उपयोग में ला सकता है. जिससे कचरा का समाधान भी होगा और थ्री R के क्रम में बेहतर कार्रवाई भी की जाएगी.
डॉ मिथिलेश ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम एनजीओ के माध्यम से कई स्थानों पर इस तरह का काम कर रहा है. हर दिन नगर निगम का कलेक्शन वाहन शहर में घूमेगा. जिन शहर निवासियों के पास ऐसी वस्तुएं हैं जो किसी के लिए उपयोगी हो सकती हैं वे गाड़ी में दे सकते हैं. 20 मई से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम एनजीओ का भी सहयोग लेगा.