नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इलाके में गुरुवार को पंचर की दुकान पर टायर में हवा भरते समय कंप्रेसर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक मजदूर का नाम फरीद बताया जा रहा है जो आर्य नगर में किराए के मकान में रहता था.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर में रावली रोड का है. बताया जा रहा है कि यहां एक पंचर की दुकान पर एक मजदूर कंप्रेसर के जरिए एक वाहन के टायर में हवा भर रहा था, इसी दौरान अचानक कंप्रेसर फट गया. जिससे जोरदार धमाका हुआ और आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. कंप्रेसर में हुए धमाके के बाद वहां काफी भीड़ जुट गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Snowfall in Delhi and Kolkata : तो दिल्ली और कोलकाता भी बन जाएगा कश्मीर
पहले भी कई बार एसी या फ्रिज के कंप्रेसर फटने के मामले सुनने को मिलते रहे हैं लेकिन ये पहली बार है जब टायर में हवा भरने वाला कंप्रेसर फटा हो. यह चौंकाने वाला है क्योंकि आमतौर पर टायर पंचर की दुकानों पर टायर में हवा भरने के लिए इस तरह के कंप्रेसर का ही इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें काफी सेफ माना जाता है.
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि किस वजह से कंप्रेसर फटा. यह भी पता लगाया जा रहा है कि टायर भरने वाली मशीन में लगा कंप्रेसर कितना पुराना था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केस में नया खुलासा: पांच नहीं, सात आरोपी थे, 31 दिसंबर को अंजलि-निधि में 25 बार हुई थी बात