ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रील बनाने के चक्कर में बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, एक वीडियो वायरल होने पर चालान - Bullet rani of Ghaziabad

गाजियाबाद में स्टंट का वीडियो बनाने के लिए बुलेट रानी एक फिर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने एक मामले में 15 सौ रुपये का चालान किया है वहीं दूसरे वीडियो के लोकेशन की जांच की बात कही जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 1:07 PM IST

गाजियाबाद में बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रील बनाने के लिए अब लड़कियां भी नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हैं. गाजियाबाद के ऐसे ही दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बाइक सवार युवतियां ट्रैफिक नियमों को कानून को ठेंगा दिखा रही हैं. इनमें गाजियाबाद की बुलेट रानी भी शामिल है जो रील बनाने के लिए अपनी सहेली के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में बिना हेलमेट के जाती हुई नजर आ रही है. एक मामले में पुलिस ने 15 सौ रुपये का चालान किया है जबकि दूसरे वीडियो के लोकेशन की जांच की जा रही है.

एक वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

मामले गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों के हैं. जहां पर दो वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में दो बुलेट बाइक पर 4 युवतियां नजर आ रही हैं, जिनमें एक बाइक को बुलेट रानी चला रही है. बुलेट रानी वही युवती है जो गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए प्रसिद्ध है. वह पहले भी इस तरह के वीडियो बना चुकी है. एक बार इसी वजह से उसका एक महिला पुलिसकर्मी से झगड़ा हो गया था और उसे जेल जाना पड़ा था.

बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

जमानत पर बाहर आने के बाद भी वह नियमों का उल्लंघन करने में पीछे नहीं है और फिर से रील बना रही है. वहीं दूसरे वीडियो में भी बुलेट रानी ही नजर आ रही है जो अपनी सहेली के साथ अलग-अलग बाइक पर बिना हेलमेट तेज रफ्तार से जाती हुई नजर आ रही है. यह दोनों रील वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में दो बाइक पर चार युवतियां नजर आ रही हैं.

जानकारी के मुताबिक एक बुलेट रानी की रिश्तेदार है. इनमें से एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 15 सौ रुपये का चालान किया है. वहीं दूसरे वीडियो की लोकेशन पता करके पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. ट्विटर पर ही पुलिस ने मामले में जवाब दिया है. बुलेट रानी लगातार रील बनाने के कारण सुर्खियों में बनी रहती है. एक अहम सवाल है कि महज 15 सौ रुपये चालान से बुलेट रानी दोबारा ऐसा करना बंद कर देगी.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: पार्षद के भाई और पुलिस के बीच मारपीट, मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस

गाजियाबाद में बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रील बनाने के लिए अब लड़कियां भी नियमों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हैं. गाजियाबाद के ऐसे ही दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बाइक सवार युवतियां ट्रैफिक नियमों को कानून को ठेंगा दिखा रही हैं. इनमें गाजियाबाद की बुलेट रानी भी शामिल है जो रील बनाने के लिए अपनी सहेली के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में बिना हेलमेट के जाती हुई नजर आ रही है. एक मामले में पुलिस ने 15 सौ रुपये का चालान किया है जबकि दूसरे वीडियो के लोकेशन की जांच की जा रही है.

एक वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

मामले गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों के हैं. जहां पर दो वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में दो बुलेट बाइक पर 4 युवतियां नजर आ रही हैं, जिनमें एक बाइक को बुलेट रानी चला रही है. बुलेट रानी वही युवती है जो गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए प्रसिद्ध है. वह पहले भी इस तरह के वीडियो बना चुकी है. एक बार इसी वजह से उसका एक महिला पुलिसकर्मी से झगड़ा हो गया था और उसे जेल जाना पड़ा था.

बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

जमानत पर बाहर आने के बाद भी वह नियमों का उल्लंघन करने में पीछे नहीं है और फिर से रील बना रही है. वहीं दूसरे वीडियो में भी बुलेट रानी ही नजर आ रही है जो अपनी सहेली के साथ अलग-अलग बाइक पर बिना हेलमेट तेज रफ्तार से जाती हुई नजर आ रही है. यह दोनों रील वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में दो बाइक पर चार युवतियां नजर आ रही हैं.

जानकारी के मुताबिक एक बुलेट रानी की रिश्तेदार है. इनमें से एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 15 सौ रुपये का चालान किया है. वहीं दूसरे वीडियो की लोकेशन पता करके पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. ट्विटर पर ही पुलिस ने मामले में जवाब दिया है. बुलेट रानी लगातार रील बनाने के कारण सुर्खियों में बनी रहती है. एक अहम सवाल है कि महज 15 सौ रुपये चालान से बुलेट रानी दोबारा ऐसा करना बंद कर देगी.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: पार्षद के भाई और पुलिस के बीच मारपीट, मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.