नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अर्थला की मेन रोड पर जल भराव के चलते तकरीबन डेढ़ लाख लोग परेशान हैं. जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं. समस्या का हल निकालने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने और समस्या का समाधान करने के लिए रविवार को अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव धरना स्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: गारंटीड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन
अर्थला के स्थानीय निवासी महाराज सिंह का कहना है जल भराव की समस्या होने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. बच्चों और बुजुर्गों के जल भराव से निकलने पर गिरने का खतरा बना रहता है. मरीज को ले जाने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार विभिन्न विभागों को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरी वश अर्थला के निवासियों को प्रदर्शन का रास्ता तैयार करना पड़ा. जल भराव के चलते लोगों को बीमारियों का खतरा भी लगा रहता है.
अर्थाला निवासी शोहैब ने कहा कि स्थानीय लोग जल भराव की समस्या से बेहद परेशान हैं क्योंकि यही निकालने का एकमात्र रास्ता है. नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर कई बार शिकायत दी गई है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. इलाके में शिव-पार्वती मंदिर है लेकिन जल भराव के चलते श्रद्धालुओं को सीवर के पानी से होकर मंदिर जाना पड़ता है. समस्या का हल निकलने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा.
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया पावर कॉरपोरेशन विभाग, डीएमआरसी और नगर निगम द्वारा संयुक्त सर्वे किया गया है. तीनों संस्थानों के सहयोग से यहां पर काम होना है. नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है. नाले का निर्माण होने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा. बीते चार दिनों से निर्माण कार्य जारी है. नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में किसानों को जेल भेजने के विरोध में किसानों में रोष, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा धरना