नई दिल्लीः शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी पुलिस (Geeta Colony Police) ने इलाके में वाहन चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहजाद के तौर पर हुई है. शहजाद जगतपुरी इलाके का ही रहने वाला है.
गुरुवार को जगतपुरी थाने में तैनात एसआई प्रवीण, कॉन्स्टेबल बलराम टीम के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोक कर बाइक के कागजात मांगे. शख्स बाइक का कागजात नहीं दिखा पाया. जांच करने पर बाइक प्रीत विहार थाना क्षेत्र से चोरी की निकली, जिसके बाद आरोपी की तलाशी ली गई.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस ने तिलक विहार में एक चोर को किया अरेस्ट
आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसे गीता कॉलोनी इलाके से छीना गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है. फिलहाल गीता कॉलोनी पुलिस (Geeta Colony Police) आरोपी से पूछताछ में जुटी है.