ETV Bharat / state

Delhi Flood: गौतम गंभीर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, CM केजरीवाल पर साधा निशाना

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने बुधवार दोपहर पूर्वी दिल्ली के बाढ़ प्राभावित क्षेत्र का दौरा किया. गौतम गंभीर ने लोगों के बीच पहुंचकर उनकी परेशानियां सुनीं और जल्द से जल्द मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर भी जमकर निशान साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:56 PM IST

गौतम गंभीर ने मयूर विहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में बाढ़ प्राभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रोजाना भोजन की व्यवस्था भी की. साथ ही उन्होंने अभी तक बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए जल्द से जल्द इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया. गौतम गंभीर ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बात करते हुए उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. साथ ही उनके लिए अस्थाई टेंट, पानी और अन्य जरूरी समान के इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

बीजेपी सांसद गंभीर गौतम ने बाढ़ प्राभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप ने 9 साल में बुनियादी ढांचे पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया. आप ने केवल मुफ्त की राजनीति की, अपना घर बनाने की राजनीति की, लोगों को बेवकूफ बनाने की राजनीति की है. अब वे बाहर आकर ये कह रहे हैं कि हमने तो 100MM बारिश के लिए तैयारी की थी, लेकिन 150MM हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए पानी के बीच जाकर खड़े हो जाते हैं. उन्हें यहां आकर लोगों की हालत देखनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बिजली, पानी और भोजन के लिए लोग कर रहे त्राहि-त्राहि, दिल्ली सरकार बेसुध सोई

आपको बता दें कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से बहुत ऊपर बह रहा है. इसने पिछले 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को इसका जलस्तर 207.55 मीटर दर्ज किया गया. इससे पहले साल 1978 में सर्वाधिक जलस्तर 207.49 मीटर दर्ज किया गया था. बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली के निचले इलाकों ने पानी घुसने लगा है. सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना ने स्थिति को लेकर कई बैठकें की. इसके अलावा यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए कैंप भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: तिब्बती मार्केट में घुसा यमुना का पानी, दुकानें हुईं बंद, लोगों का आरोप- सरकार से नहीं मिली मदद

गौतम गंभीर ने मयूर विहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में बाढ़ प्राभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए रोजाना भोजन की व्यवस्था भी की. साथ ही उन्होंने अभी तक बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए जल्द से जल्द इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया. गौतम गंभीर ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बात करते हुए उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. साथ ही उनके लिए अस्थाई टेंट, पानी और अन्य जरूरी समान के इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

बीजेपी सांसद गंभीर गौतम ने बाढ़ प्राभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप ने 9 साल में बुनियादी ढांचे पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया. आप ने केवल मुफ्त की राजनीति की, अपना घर बनाने की राजनीति की, लोगों को बेवकूफ बनाने की राजनीति की है. अब वे बाहर आकर ये कह रहे हैं कि हमने तो 100MM बारिश के लिए तैयारी की थी, लेकिन 150MM हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए पानी के बीच जाकर खड़े हो जाते हैं. उन्हें यहां आकर लोगों की हालत देखनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बिजली, पानी और भोजन के लिए लोग कर रहे त्राहि-त्राहि, दिल्ली सरकार बेसुध सोई

आपको बता दें कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से बहुत ऊपर बह रहा है. इसने पिछले 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को इसका जलस्तर 207.55 मीटर दर्ज किया गया. इससे पहले साल 1978 में सर्वाधिक जलस्तर 207.49 मीटर दर्ज किया गया था. बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली के निचले इलाकों ने पानी घुसने लगा है. सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना ने स्थिति को लेकर कई बैठकें की. इसके अलावा यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए कैंप भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: तिब्बती मार्केट में घुसा यमुना का पानी, दुकानें हुईं बंद, लोगों का आरोप- सरकार से नहीं मिली मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.