ETV Bharat / state

गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- जलजनित बीमारियों के लिए भी दिल्ली सरकार तैयार नहीं

रविवार को गीता कॉलोनी में बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बीते 9 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ नहीं किया. अगर केजरीवाल बीते 9 साल में कुछ करते तो आज दिल्ली की यह स्थिति नहीं होती.

delhi news
गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 8:10 PM IST

गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने रविवार को गीता कॉलोनी में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों को भोजन बांटे. इस मौके पर गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने बीते 9 सालों में दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ नहीं किया. अगर केजरीवाल बीते 9 साल में कुछ करते तो आज दिल्ली की यह स्थिति नहीं होती.

गंभीर ने कहा कि बाढ़ के पानी के बाद जल जनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है, लेकिन इसके लिए भी दिल्ली सरकार तैयार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में जुटा हुआ है. उन तक भोजन पहुंचाया जा रहा है, लेकिन यह अस्थायी कार्य है. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना ज्यादा जरूरी है जो दिल्ली सरकार का काम है.

हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली की तरफ पानी छोड़े जाने के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर गौतम गंभीर ने कहा कि यह मुद्दे को डाइवर्ट करने का प्रयास है, लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है. वह उनकी बातों में आने वाली नहीं है. केजरीवाल सरकार न कोरोना के वक़्त तैयार थी और ना ही मॉनसून और प्रदूषण के वक्त तैयार रहती है और आज भी वह तैयार नहीं है.

श्मशान घाट की साफ सफाई

यमुना का जलस्तर लगातार घट रहा है. जलस्तर घटने से गीता कॉलोनी शमशान घाट से बाढ़ का पानी निकल गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने श्मशान घाट के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इससे पहले दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने श्मशान घाट की सफाई की. इस दौरान निगम पार्षद संदीप कपूर, पूर्व पार्षद दीपक मल्होत्रा, शाहदरा जिला के महामंत्री दीपक गाबा सहित कई स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल मौजूद रहे.

सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र का किया दौरा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी कम हो रहा है, लेकिन बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली बीमारियों से लड़ना एक बड़ी चुनौती है. जिसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था चौकस करनी होगी. मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब यमुना उफान पर थी तो शीशमहल में बैठे लोग बिल से बाहर नहीं निकले, जब पानी उतरने लगा तो फोटो खिंचवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Flood: बाढ़ राहत कैंप में एक महिला की मौत, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने रविवार को गीता कॉलोनी में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों को भोजन बांटे. इस मौके पर गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने बीते 9 सालों में दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ नहीं किया. अगर केजरीवाल बीते 9 साल में कुछ करते तो आज दिल्ली की यह स्थिति नहीं होती.

गंभीर ने कहा कि बाढ़ के पानी के बाद जल जनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है, लेकिन इसके लिए भी दिल्ली सरकार तैयार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में जुटा हुआ है. उन तक भोजन पहुंचाया जा रहा है, लेकिन यह अस्थायी कार्य है. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करना ज्यादा जरूरी है जो दिल्ली सरकार का काम है.

हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली की तरफ पानी छोड़े जाने के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर गौतम गंभीर ने कहा कि यह मुद्दे को डाइवर्ट करने का प्रयास है, लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है. वह उनकी बातों में आने वाली नहीं है. केजरीवाल सरकार न कोरोना के वक़्त तैयार थी और ना ही मॉनसून और प्रदूषण के वक्त तैयार रहती है और आज भी वह तैयार नहीं है.

श्मशान घाट की साफ सफाई

यमुना का जलस्तर लगातार घट रहा है. जलस्तर घटने से गीता कॉलोनी शमशान घाट से बाढ़ का पानी निकल गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने श्मशान घाट के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. इससे पहले दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने श्मशान घाट की सफाई की. इस दौरान निगम पार्षद संदीप कपूर, पूर्व पार्षद दीपक मल्होत्रा, शाहदरा जिला के महामंत्री दीपक गाबा सहित कई स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल मौजूद रहे.

सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र का किया दौरा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी कम हो रहा है, लेकिन बाढ़ के बाद उत्पन्न होने वाली बीमारियों से लड़ना एक बड़ी चुनौती है. जिसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था चौकस करनी होगी. मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब यमुना उफान पर थी तो शीशमहल में बैठे लोग बिल से बाहर नहीं निकले, जब पानी उतरने लगा तो फोटो खिंचवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Flood: बाढ़ राहत कैंप में एक महिला की मौत, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.