नई दिल्ली: ईटीवी भारत की टीम ने जब विनोद नगर इलाके का जायजा लिया तो पाया कि सफाई कर्मचारियों की वजह से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है. क्षेत्र में जगह जगह कूड़ा पड़ा है. कूड़ा उठाने का काम ठप पड़ा है.
कूड़ा नहीं उठाए जाने की वजह से ढलाव घरों में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. कूड़ा सड़कों पर फैला हुआ है, जिसकी बदबू से लोग परेशान हैं. कूड़े की वजह से हो रही गंदगी की वजह से लोगों में बीमारियों का डर सता रहा है .
कूड़ा सड़ने से लोग दुर्गंध से परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की है, तब से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई. घरों का तो दूर ढलावघरों से भी कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. लोगों का कहना है ढलावघरों में जमा कूड़ा सड़ने की वजह से वह लोग दुर्गंध से परेशान हैं. उन्हें गंदगी से बीमारियों का डर सता रहा है.
स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी हो रही
लोगों ने बताया कि वेस्ट विनोद नगर स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर बना ढलाव घर की स्थिति और भी खराब है. ढलावघर में जमा कूड़ा कई मीटर तक सड़क पर फैला है. जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:-9 साल पहले भी दिल्ली में हो चुका है इजरायली ऑफिसर पर हमला, जानिए पूरा मामला
साथ ही सड़क से गुजर रहे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सड़क पर फैले कूड़ा की वजह से सड़क पर जाम की हालात बनी रहती है. कई बार हादसा तक हो चुका है.