नई दिल्ली : तिलक नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. बारिश के मौसम में MCD सफाई के दावे तो करती रही है लेकिन उसका ये दावा यहां फेल दिख रहा है.
इन कूड़ों के ढेर से गंदगी का अंबार लगा है. मक्खियां भिनभिनाती रहती है. इन कूड़े के ढेर से इलाके में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
कूड़े के ढेर से लोग परेशान
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी तिलक नगर का कूड़ा नहीं उठाया गया है. अब तो ऐसा लगता है कि एमसीडी के अधिकारी भी इलाके में महामारी फैलने का इंतजार कर रहे हैं. तिलक नगर के तिलक विहार से कृष्णापुरी जाने वाले रोड पर, ब्लॉक 12 तिलक नगर पार्क के सामने कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. गणेश नगर से ब्लॉक 20 जाने वाले रास्ते पर भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.
बीजेपी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने बताया कि तिलक नगर से काफी संख्या में लोगों और महिलाओं की शिकायत हमारे पास आई. जिसके बाद हमने भी कई बार निगम अधिकारियों और ऊपर लेवल तक शिकायतें की, तब जाकर तिलक नगर मेन मार्किट पुलिस बूथ के सामने से कूड़े के ढेर को उठाया गया, लेकिन तिलक नगर में आज भी कई जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.
आप पार्षद से बात की
बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू ने बताया कि तिलक नगर में कूड़े के ढेर लगने का कारण एमसीडी है, क्योंकि डिपार्टमेंट के पास कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां नहीं थी. जिसका खामियाजा हमें और पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है. अभी कुछ दिन पहले डिपार्टमेंट ने हमें गाड़ी दी थी पर कोई कर्मचारी नहीं दिए थे. जबकि कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी एक ड्राइवर और उसके साथ चार कर्मचारी देने की जिम्मेदारी डिपार्टमेंट की होती है.
उन्होंने डिप्टी कमिश्नर पूर्वा गर्ग पर भी आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कई बार फोन किए जाने पर भी वह फोन नहीं उठाती हैं. पार्षद बिट्टू ने बताया कि यह सब हमारे साथ इसलिए हो रहा है क्योंकि वे आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं.