नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डॉक्टर के क्लीनिक गई युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में दोनों आरोपी डॉक्टर ही बताए जा रहे हैं. इसमें से पुलिस ने एक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवती को नशीली दवाई देकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है, जहां पर एक क्लीनिक में दिल्ली की रहने वाली युवती इलाज कराने के लिए गई थी. आरोप है कि डॉक्टर के साथी ने भी वारदात को अंजाम देने में मदद की. इतना ही नहीं, आरोप है कि आरोपियों ने युवती को धमकाया भी, लेकिन पीड़िता ने अपने परिवार को आपबीती बताई. पीड़ित युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. गिरफ्तार किए गए डॉक्टर का नाम शाकिब बताया जा रहा जो यूपी के अमरोहा का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान भी कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक दूसरे आरोपी का नाम जकी है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Rape Case: दो नाबालिगों ने मिलकर 7 साल की बच्ची से किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया की रविवार, 25 जून को थाना खोड़ा पर सोमवार को युवती द्वारा तहरीर दी गई कि उसके साथ दो व्यक्तियों ने दुष्कर्म किया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश की जा रही है. जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मामले में अन्य विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.