नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे और उसके नाबालिग साथी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदरा निवासी साबिर के रूप में हुई है. मामले में विशेष पुलिस आयुक्त रविंदर यादव ने बताया कि 3 अप्रैल की सुबह लगभग 7:30 बजे शिकायतकर्ता पश्चिमी गोरख पार्क में किसी काम से जा रहा था. उसी दौरान तीन लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल फोन लूट लिया. जब शिकायतकर्ता ने शोर मचाया तो उनमें से एक आरोपी ने शिकायतकर्ता के हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया. हालांकि, मौके से फरार होते समय आरोपियों की स्कूटी सड़क पर फिसल गई, जिसके बाद वे स्कूटी को सड़क पर छोड़ कर लूटा हुआ मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.
शिकायत पर वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. इस दौरान मौके से बरामद स्कूटी थाना कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की एक टीम को ट्रांस यमुना क्षेत्र में लूट के मामले में शामिल गिरोह को पकड़ने का काम सौंपा गया. इसके बाद टीम ने इसी तरह के काम करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई और मुखबिरों को भी सक्रिय किया.
हेड कॉन्स्टेबल सुनीत कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर, संयुक्त आयुक्त एस.डी. मिश्रा और उपायुक्त अंकित सिंह द्वारा सहायक आयुक्त अरविंद कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व निरीक्षक के.के. शर्मा द्वारा किया गया. इसमें सहायक उप निरीक्षक श्याम सिंह, सहायक उप निरीक्षक कैलाश, हेड कॉन्स्टेबल सुनीत, प्रधान सिपाही कपिल राज शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल भोपिंदर और हेड कॉन्स्टेबल ललित को शामिल किया गया. सूचना पर उत्तर पूर्व दिल्ली के क्षेत्र में छापे मारे गए और आरोपी साबिर उर्फ पोला को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. साबिर उर्फ पोला के खुलासे पर एक नाबालिक को भी पकड़ा गया है. इस मामले में दोनों ने लूट के अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पूछताछ के दौरान आरोपी साबिर ने खुलासा किया कि वह जगजीत नगर के न्यू उस्मानपुर अपने परिवार के साथ रहता था. यहां वह अपने नाबालिग दोस्त से मिला जो नशे का आदी है. 3 अप्रैल को वह साथियों के साथ पटवा चौक, ब्रह्मपुरी में इकट्ठा हुए. यहां उसका नाबालिग दोस्त चोरी की स्कूटी पर आया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को दबोचा, हाल ही में जेल से हुआ था रिहा
जब वे रूप मेमोरियल स्कूल, पश्चिमी गोरख पार्क के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को अकेला जाते देखा और उन्होंने उसे लूटने की योजना बनाई. इसके बाद नाबालिग आरोपी ने पीड़ित को स्कूटी की ओर खींच लिया और साबिर ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया. जब पीड़ित ने शोर मचाया तो नाबालिग आरोपी ने उसे ब्लेड से घायल कर दिया और तीनों आरोपी मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. बताया गया कि साबिर सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. आरोपी मजदूरी करता है और वह नशे का आदी है. वह आसानी से पैसा कमाने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपराध में शामिल हो गया था. वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: अमन विहार पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा