नई दिल्ली/गाजियाबाद: महानगर के वेब सिटी इलाके में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक व्यक्ति उस युवती का परिचित है, जो उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और रेप की वारदात को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया.
परिचित ने किया विश्वासघात: बताया जा रहा है कि लड़की काफी गरीब है. वारदात से पहले उसका एक परिचित बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया था. चूंकि युवती उस व्यक्ति को पहले से जानती थी, इसलिए उसके साथ आसानी से चली गई. आरोपी ने अपने अन्य साथी को भी बुलाया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: आरोपियों के डर से नाबालिग ने स्कूल जाना छोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस ने पीड़िता को भेजा मेडिकल के लिए: डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक मामले की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच पड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को तुरंत थाने लाया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना के बाद युवती और उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. दिल्ली एनसीआर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौंफ नहीं है. वह आए दिन इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा: हेड कांस्टेबल के नाम पर फर्जी तरीके से ले लिया लाखों का लोन, केस दर्ज