ETV Bharat / state

गाजियाबादः तीन दिन में गैंगरेप की दूसरी घटना, आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ हैवानियत, मामला दर्ज - एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव

गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में आठवीं कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा गैंगरेप की शिकार हो गई है. छात्रा के पिता ने इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कराया है. इसके बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 6:56 AM IST

मामले की जानकारी देते एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में आठवीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बुधवार शाम पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. रविवार को भी गाजियाबाद में गैंगरेप का मामला सामने आ चुका है, जिसमें पीड़िता की मौत हो गई थी. तीन दिन में दूसरे मामले ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

ताजा मामला कवि नगर इलाके का है. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 30 अगस्त को एक व्यक्ति द्वारा थाना कविनगर पर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ तीन लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उक्त सूचना पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा टीमों का गठन करते हुए उक्त तीनों लड़कों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि पीड़िता आठवीं क्लास की छात्रा है.

पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनकी अभी तक पहचान नहीं बताई गई है. यह भी नहीं बताया गया है कि तीनों आरोपी बालिग हैं या फिर नाबालिग हैं. हालांकि यह शक जरूर जताया जा रहा है कि तीनों आरोपी लड़की को पहले से स्टॉक करते होंगे. पुलिस इन सभी विषयों पर जांच पड़ताल कर रही है. आखिरकार आठवीं की छात्रा आरोपियों का शिकार कैसे बन गई?

तीन दिन में दूसरा गैंगरेप: रविवार को गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके से मामला सामने आया था कि एक बिल्डिंग में बतौर फीमेल गार्ड काम करने वाली युवती के साथ गैंगरेप किया गया था. जिसके बाद संदिग्ध हालत में जहर खाने से उसकी मौत हो गई थी. एक के बाद एक हो रही गैंगरेप की दो वारदातों ने गाजियाबाद जिले को दहला दिया है. साफ है की युवतियों के खिलाफ होने वाले अपराध पर बड़े सवाल जरूर खड़े करते हैं.

ये भी पढ़ेंः

छेड़छाड़ और धमकी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या; समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो बच सकती थी जान

Unsafe Delhi: सीलमपुर में मामा के दोस्त ने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में आठवीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बुधवार शाम पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. रविवार को भी गाजियाबाद में गैंगरेप का मामला सामने आ चुका है, जिसमें पीड़िता की मौत हो गई थी. तीन दिन में दूसरे मामले ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

ताजा मामला कवि नगर इलाके का है. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 30 अगस्त को एक व्यक्ति द्वारा थाना कविनगर पर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ तीन लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उक्त सूचना पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा टीमों का गठन करते हुए उक्त तीनों लड़कों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि पीड़िता आठवीं क्लास की छात्रा है.

पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनकी अभी तक पहचान नहीं बताई गई है. यह भी नहीं बताया गया है कि तीनों आरोपी बालिग हैं या फिर नाबालिग हैं. हालांकि यह शक जरूर जताया जा रहा है कि तीनों आरोपी लड़की को पहले से स्टॉक करते होंगे. पुलिस इन सभी विषयों पर जांच पड़ताल कर रही है. आखिरकार आठवीं की छात्रा आरोपियों का शिकार कैसे बन गई?

तीन दिन में दूसरा गैंगरेप: रविवार को गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके से मामला सामने आया था कि एक बिल्डिंग में बतौर फीमेल गार्ड काम करने वाली युवती के साथ गैंगरेप किया गया था. जिसके बाद संदिग्ध हालत में जहर खाने से उसकी मौत हो गई थी. एक के बाद एक हो रही गैंगरेप की दो वारदातों ने गाजियाबाद जिले को दहला दिया है. साफ है की युवतियों के खिलाफ होने वाले अपराध पर बड़े सवाल जरूर खड़े करते हैं.

ये भी पढ़ेंः

छेड़छाड़ और धमकी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या; समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो बच सकती थी जान

Unsafe Delhi: सीलमपुर में मामा के दोस्त ने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.