नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली में एक शादी हुई है. दिल्ली पुलिस ने दोनों परिवारों की मदद की. दरअसल, शाहदरा जिले के गांधी नगर सब डिवीजन के एसीपी सिद्धार्थ जैन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर ना सिर्फ शादी संपन्न करवाई बल्कि जोड़े की आर्थिक रूप से भी मदद की.
बारात में शामिल 4 लोग
एसीपी सिद्धार्थ जैन को स्थानीय आरडब्ल्यूए की तरफ से एक कॉल आया. जिसमे बताया गया कि कैलाश नगर के नंबर-17 ब्लॉक में रहने वाले हिमांषु की शादी है. उसकी बारात को न्यू उस्मानपूर जाना है, लेकिन जाने का कोई साधन नहीं मिल रहा है. सिद्धार्थ जैन मदद के लिए सामने आए और उन्होंने 4 लोगों की बारात को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर पुलिस जिप्सी से न्यू उस्मानपुर पहुंचाया. साथ ही शादी के बाद दुल्हन की विदाई भी कराई.
एसीपी ने की आर्थिक मदद
वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए एसीपी सिद्धार्थ जैन भी गए और उन्होंने उनका आर्थिक रूप से सहयोग भी किया.