नई दिल्ली: शाहदरा जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देने में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
2 फरवरी को किया था लूट का प्रयास
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुकेश उर्फ बंटी और आशु उर्फ सनी के तौर पर हुई है. दोनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी को गांधीनगर इलाके में एक कारोबारी से तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया लेकिन लोगों की भीड़ देखते हुए बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद पता चला है इस वारदात में मुकेश और आशु शामिल हैं. जिसके बाद दोनों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके तीसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- स्नैचिंग करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार