नई दिल्लीः बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के जागृति एनक्लेव स्थित अपने कार्यालय के साथ ही पूसा रोड स्थित गौतम गंभीर फाउंडेशन के कार्यालय में भी फैबीफ्लू फ्लू दवा बांटने का ऐलान किया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बताया कि हमें एक दूसरे की मदद के लिए सामने आना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के दो पूसा रोड स्थित गौतम गंभीर फाउंडेशन के कार्यालय में सोमवार से जरूरतमंदों के लिए फैबीफ्लू दवा उपलब्ध होगा. गंभीर ने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच कोई भी जरूरतमंद डॉक्टर की पर्ची और आधार कार्ड के साथ आकर फैबीफ्लू दवा ले सकता है.
यह भी पढ़ेंः-गौतम गंभीर के ऑफिस में मुफ्त फैबीफ्लू दवा पाने के लिए लगी लोगों की उमड़ी भीड़
गंभीर ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि गौतम गंभीर की तरफ से उनके संसदीय क्षेत्र जागृति एनक्लेव स्थित कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों को फैबीफ्लू दवा बांटी जा रही है.