नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए मेहनत के साथ रणनीति की भी आवश्यकता होती है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना बेहद मुश्किल होता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए कई बार कोचिंग कभी सहारा लेना पड़ता है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए प्राइवेट कोचिंग की मोटी फीस चुकाना नामुमकिन होता है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री अभुदय योजना के तहत छात्रों को निशुल्क यूपीएससी नीट और जेई की कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है. छात्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए गाजियाबाद समाज कल्याण विभाग से फॉर्म ले सकते हैं. निशुल्क कोचिंग पाने के लिए 20 जून को प्रवेश परीक्षा होगी, जिसके बाद 22 जून को साक्षात्कार होगा. चयनित छात्रों को एक जुलाई से निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी.
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह के मुताबिक जुलाई से क्लासेज शुरू हो जाएंगी. वर्ष 2024 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. छात्रों को ऑफलाइन मोड में कोचिंग दी जाएगी. इस बार गाजियाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा कोचिंग सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. छात्राओं के लिए भी डेडीकेटेड नीट और जेई के लिए कोचिंग सेंटर शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: UPSC, मेडिकल, इंजीनियरिंग, NDA की मिलेगी फ्री कोचिंग, ऐसे करें आवेदन