ETV Bharat / state

ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर प्रवासी मजदूरों के साथ ठगी, सड़क पर रहने को मजबूर

author img

By

Published : May 19, 2020, 10:54 AM IST

लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ ठगी की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच दिल्ली के आनंद विहार से बिहार जाने के लिए कुछ प्रवासी मजदूरों ने ऑनलाइन टिक बुक कराया था. जिसके बाद उन्हें बोला गया 18 मई को बस मिलेगी. लेकिन जब वह बस अड्डे पहुंचे तो दूर-दूर तक कोई बस नहीं थी.

fraud with migrant labors in the name of online ticket booking in delhi
ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर प्रवासी मजदूरों के साथ ठगी, सड़क पर रहने को मजबूर

नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरे देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. वहीं दूसरी तरफ लोग अपने घर जाने के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं अब सरकार इन लोगों को इनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए तमाम सुविधाएं कर रही है. लेकिन एक तस्वीर ऐसी भी है जहां बसों की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी चल रही है. ऐसे ही लोग जो ठगी का शिकार बनें, उन लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही मजदूरों के साथ ठगी

बस अड्डे पर नहीं दिखी बस

उन्हें टिकट में बताया गया था कि आनंद विहार से 18 मई को बस मिल जाएगी. लेकिन सोमवार को जब वह आनंद विहार जाने के लिए निकले तो उन्हें आनंद विहार से पहले पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास से पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने बताया कि आनंद विहार बस अड्डे से बस नहीं जा रही है.

1500-2000 रुपए में टिकट बुक

लोगों का कहना है कि उन्होंने बिहार जाने के लिए 1500 से 2000 रुपए में बस का ऑनलाइन टिकट बुक कराया था. लेकिन जब टिकट बुकिंग नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, तो वह नंबर बंद जा रहा है और ना ही उनका पैसा उन्हें वापस मिला है.


सड़क पर रहने को मजबूर

लोगों ने कहा कि वह दिल्ली में जहां रह गए थे, वहां का घर खाली कर सारे सामान को लेकर अब सड़क पर रहने को मजबूर हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अब वह क्या करें.

नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरे देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. वहीं दूसरी तरफ लोग अपने घर जाने के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं अब सरकार इन लोगों को इनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए तमाम सुविधाएं कर रही है. लेकिन एक तस्वीर ऐसी भी है जहां बसों की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी चल रही है. ऐसे ही लोग जो ठगी का शिकार बनें, उन लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही मजदूरों के साथ ठगी

बस अड्डे पर नहीं दिखी बस

उन्हें टिकट में बताया गया था कि आनंद विहार से 18 मई को बस मिल जाएगी. लेकिन सोमवार को जब वह आनंद विहार जाने के लिए निकले तो उन्हें आनंद विहार से पहले पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास से पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने बताया कि आनंद विहार बस अड्डे से बस नहीं जा रही है.

1500-2000 रुपए में टिकट बुक

लोगों का कहना है कि उन्होंने बिहार जाने के लिए 1500 से 2000 रुपए में बस का ऑनलाइन टिकट बुक कराया था. लेकिन जब टिकट बुकिंग नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, तो वह नंबर बंद जा रहा है और ना ही उनका पैसा उन्हें वापस मिला है.


सड़क पर रहने को मजबूर

लोगों ने कहा कि वह दिल्ली में जहां रह गए थे, वहां का घर खाली कर सारे सामान को लेकर अब सड़क पर रहने को मजबूर हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अब वह क्या करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.