नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की फर्जी वेबसाइट और यूआरएल बनाकर कुछ ठग आम लोगों को चूना लगाकर लाखों की ठगी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार ठग डीडीए की फर्जी वेबसाइट और यूआरएल के माध्यम से फ्लैट बुक करने के नाम पर लोगों से जालसाजी कर रहे हैं. अधिकारियों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम और आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है. डीडीए के अधिकारी ने साइबर क्राइम और ईओडब्ल्यू से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
आवासीय योजना के नाम पर जालसाजी: डीडीए अधिकारी ने कहा कि जो लोग डीडीए की विभिन्न योजनाओं में फ्लैट या प्लॉट खरीदना चाहते हैं. वह दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी बुकिंग कर सकते हैं या फिर डीडीए कार्यालय में आकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. प्राधिकरण ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि डीडीए की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करके या पैसा जमा करके धोखाधड़ी के शिकार न बने.
ये भी पढ़ें: Gang Rape in Delhi: MCD स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप, आरोपी स्कूल चपरासी गिरफ्तार
फर्जी URL को लेकर DDA ने लोगों को किया सतर्क: डीडीए अधिकारियों का कहना है कि उन्हें बार-बार ऐसी शिकायतें मिल रही थी, जिसमें बुकिंग के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. अधिकारियों ने इस मामले की पड़ताल की तो पाया कि https://DDAflat.org.in/index.php यूआरएल के माध्यम से लोगों को फ्लैट बुक करने और पैसे जमा करने की बात कह रहे हैं. कुछ लोग इनके चंगुल में फंस भी गए. इसके बाद डीडीए ने साइबर क्राइम को मामले की शिकायत दी. डीडीए ने बताया कि जो लोग डीडीए की संपत्ति लेना चाहते हैं वे http://www.dda.org.in और http://www.dda.gov.in से पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा भगोड़े अपराधी, बैंकों से करोड़ों की ठगी का आरोप