नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 में दो लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आए हैं. पहले मामले में ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर झांसा देकर साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये की ठगी की. इसमें पीड़ित ने रविवार को मामला दर्ज कराया. थाना सेक्टर 58 में दी गई शिकायत में प्रतीक गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 62 बीएसएनएल अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले अपने कीबोर्ड-माउस को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था.
इसे देखकर एक व्यक्ति ने उनके पास कॉल किया और उनसे कीबोर्ड-माउस खरीदने की बात कही. दोनों में काफी देर तक बातचीत के बाद सौदा तय हो गया. इसके बाद आरोपी ने उनको ऑनलाइन पेमेंट करने की बात की, जिसपर वह राजी हो गए. आरोपी ने उनके पास एक पेंमेंट का लिंक भेजा, जिसको उन्होंने क्लिक कर दिया. इसी दौरान जालसाज ने उनके फोन को हैक कर तीन बार में यूपीआई के जरिए उनके खाते से कुल 65 हजार रुपये निकाल लिए. बैंक से लगातार रुपये कटने का मैसेज आने के बाद उनको ठगी की जानकारी हुई. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डेबिट कार्ड बदलकर ठगी: दूसरी घटना में डेबिट कार्ड बदलकर ठगों ने खाते से पैसे निकाल लिए. दरअसल नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एटीएम में रुपये निकालने गए एक व्यक्ति को मदद करने की बात करके ठगों ने उनका डेविड कार्ड बदल दिया. इसके बाद ठगों ने कुछ ही देर में पीड़ित के खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए. इसको लेकर पीड़ित ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत की है.
यह भी पढ़ें-Noida Crime: फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
शिकायकर्ता बसानखेम लिंगदोह ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 62 स्थित शौर्य अपार्टमेंट में रहते हैं. बीते 18 अगस्त को सेक्टर 62 स्थित एटीएम में वह रुपये निकालने के लिए गए थे. इस दौरान अचानक दो युवक बूथ के अंदर घुस गए और उनके बिना कुछ कहे उनकी मदद करने लगे. इसी दौरान ठगों ने उनके डेविड कार्ड को बदल दिया. इसके बाद वे उनसे एटीएम मशीन में खराबी की बात करके निकल गए. करीब आधे घंटे बाद उनके खाते से लगातार पैसे कटने का मैसेज आने लगे, तब जाकर उनको ठगी की जानकारी हुई. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Cyber Crime: ग्रेटर नोएडा में साइबर जालसाजों की शिकार बनी युवती, 30 लाख रुपए की ठगी