नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 137 निवासी आकाश मंगलवार को कार से थाना सेक्टर 142 स्थित शाहदरा मार्केट निकले जिसके दौरान उनकी गाड़ी में अचानक आग लग (Four wheeler caught fire) गई. कार चालक के गाड़ी से उतरने तक में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते कार धू-धू कर कर जलने लगी. शाहदरा मार्केट में कार में लगी आग को देखकर लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
बताया गया कि कार में आग शाहदरा मार्केट पारस टेरा सोसाइटी के सामने लगी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण गाड़ी की वायरिंग हीट होना कहा जा रहा है. कार चालक आकाश अपने बच्चों के लिए खाद्य वस्तुएं लेने निकले थे. गनीमत रही कि समय रहते वह गाड़ी से बाहर निकल गए नहीं तो वह भी आग की चपेट में आ सकते थे.
यह भी पढ़ें-चलती स्विफ्ट डिजायर कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
कार में लगी आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना 142 के थानाअध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि आग पहले कार के बोनट में लगी थी. जब तक कार चालक बोनट के पास पहुंचा, तब तक आग ने गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और कार को सड़क से हटा दिया गया है. कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी.