ETV Bharat / state

नोएडा के निजी स्कूल में चार छात्रों ने छात्रा को जमकर पीटा, दी जान से मारने की धमकी - छात्रों द्वारा छात्रा को जमकर पीटने का मामला

Four students beat girl student: नोएडा स्थित एक निजी स्कूल में चार छात्रों द्वारा छात्रा को जमकर पीटने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रों ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी है.

Four students beat girl student in private school
Four students beat girl student in private school
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 100 स्थित पाथवेज स्कूल में क्लास में बैठने को लेकर 11वीं की छात्रा को उसी की कक्षा के छात्रों ने बुरी तरह से पीटा. छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों पक्षों के बच्चों को बुलाकर समझाया गया, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद सेक्टर 39 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने इसे न सिर्फ अनदेखा किया, बल्कि मामले को दबाने का भी प्रयास किया. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते नौ अक्टूबर को छात्रा की कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्रों ने उससे अश्लील हरकत की थी. वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया. शुक्रवार दोपहर छात्रा ने फोन कर बताया कि चार छात्र उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. इसपर परिजनों से प्रिंसिपल को फोन कर इसके बारे में बताया.

इस बीच चारों छात्र, छात्रा को पीटने लगे. इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बीच-बचाव किया. आरोपी छात्रों ने छात्रा को जान से मारने तक की धमकी दी. छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचकर उसे वहां से निजी अस्पताल में ले गए. मामले में एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि एसीपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 100 स्थित पाथवेज स्कूल में क्लास में बैठने को लेकर 11वीं की छात्रा को उसी की कक्षा के छात्रों ने बुरी तरह से पीटा. छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों पक्षों के बच्चों को बुलाकर समझाया गया, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. छात्रा के परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद सेक्टर 39 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने इसे न सिर्फ अनदेखा किया, बल्कि मामले को दबाने का भी प्रयास किया. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते नौ अक्टूबर को छात्रा की कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्रों ने उससे अश्लील हरकत की थी. वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया. शुक्रवार दोपहर छात्रा ने फोन कर बताया कि चार छात्र उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. इसपर परिजनों से प्रिंसिपल को फोन कर इसके बारे में बताया.

इस बीच चारों छात्र, छात्रा को पीटने लगे. इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बीच-बचाव किया. आरोपी छात्रों ने छात्रा को जान से मारने तक की धमकी दी. छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचकर उसे वहां से निजी अस्पताल में ले गए. मामले में एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि एसीपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गूगल रिव्यू से आकर्षक कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाले ऑनलाइन चीटिंग रैकेट का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद इलाक़े में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, बर्थ डे पार्टी के लिए रात में निकला, फिर घर नहीं लौटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.