नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मजदूर को चार लोगों ने डंडे और लात-घूसों से जमकर पीट (Accused thrashed laborer with sticks in Noida) दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की.
गाजियाबाद के लोनी निवासी ललित कुमार ने शनिवार सुबह दनकौर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से शिकायत की और बताया कि वह रेलवे स्टेशन के नजदीक रहकर अपनी पत्नी के साथ मजदूरी का काम करता है. पीड़ित का आरोप है कि वह अपने घर से कुछ दूर स्थित एक परचून की दुकान पर सामान खरीदने गया था कि तभी वापस लौटते समय पड़ोस में रहने वाले चार युवकों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एक साथ मिलकर पीड़ित को डंडे और लात घूसों से उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वे जमीन पर गिर गया और लहूलुहान हो गया.
ये भी पढ़ेंः सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ऊपर कार चढ़ाने वाला इंडिगो एयरबेस का मैनेजर गिरफ्तार
घटना के बाद आसपास के लोगों ने पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. घायल अवस्था में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की पुलिस से शिकायत की. पीड़ित का कहना है कि आरोपी दुकान पर आने से मना करता है, इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ललित का आरोप है कि आरोपियों ने उसको वहां रहने के लिए भी जान से मारने की धमकी दी थी. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.