ETV Bharat / state

Unsafe Ghaziabad: गाजियाबाद में 6 घंटे में दूसरी लूट, तमंचे के बल पर दूध विक्रेता से लूटे गए चार लाख रुपये - Five lakh jewelery and cash robbed in ghaziabad

गाजियाबाद में शुक्रवार को एक दूध विक्रेता से बदमाशों ने चार लाख रुपए लूट लिए. इस घटना ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है. इससे पहले एक ज्वेलरी शॉप से करीब पांच लाख की ज्वेलरी और नकदी की लूट का मामला सामने आया था.

Four lakh rupees robbed from milk seller
Four lakh rupees robbed from milk seller
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:39 PM IST

गाजियाबाद में चार लाख रुपये की लूट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 6 घंटे में ही लूट का दूसरा मामला सामने आया है. यहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में दूध विक्रेता से दिनदहाड़े बदमाशों ने चार लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई. पुलिस द्वारा टीमें गठित कर मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही जा रही है.

दूध विक्रेता नीरज ने बताया कि मैं दूध का काम करता हूं. चार लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहा था. तभी बलराम नगर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने बाइक पर सवार दो लोग आए और बाइक मेरे आगे लगा दी. जब मैं आगे से नहीं भाग पाया तो मैंने रॉन्ग साइड मोटरसाइकिल घुमाई और थोड़ी दूर जाकर बाइक रोकी और बैग एक दुकान में फेंक दिया. इसके बाद दो लोगों ने आकर मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और मुझे गाली दी. इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने दुकान से मेरा बैग उठाया और लेकर भाग गया. बैग में आज की पूरी पेमेंट थी.

दोपहर तीन बजे थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम नीरज है, वो अपनी दुकान से कलेक्शन का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उससे ये रुपये लूट लिए. तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. घटना के अनावरण के लिए 5 टीमें गठित की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल की रही है. शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा. - डीसीपी ग्रामीण शुभम पटेल

यह भी पढ़ें-Robbery in Jewelery Shop: गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप पर बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर पांच लाख की लूट

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को ही शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में करीब पांच लाख की ज्वेलरी और नकदी की लूट को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाश तमंचे के बल पर ज्वेलरी शॉप के मालिक से सोने-चांदी का सामान और नकदी निकलकर, बैग में रखकर फरार हो गए थे. महज 6 घंटे के भीतर हुई लूट की दो घटनाएं, गाजियाबाद की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-Pragati Maidan tunnel Robbery Case: प्रगति मैदान टनल में हुई लूट मामले में फारवर्ड ट्रेडिंग का पैसा होने की आशंका

गाजियाबाद में चार लाख रुपये की लूट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 6 घंटे में ही लूट का दूसरा मामला सामने आया है. यहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में दूध विक्रेता से दिनदहाड़े बदमाशों ने चार लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई. पुलिस द्वारा टीमें गठित कर मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही जा रही है.

दूध विक्रेता नीरज ने बताया कि मैं दूध का काम करता हूं. चार लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहा था. तभी बलराम नगर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने बाइक पर सवार दो लोग आए और बाइक मेरे आगे लगा दी. जब मैं आगे से नहीं भाग पाया तो मैंने रॉन्ग साइड मोटरसाइकिल घुमाई और थोड़ी दूर जाकर बाइक रोकी और बैग एक दुकान में फेंक दिया. इसके बाद दो लोगों ने आकर मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और मुझे गाली दी. इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने दुकान से मेरा बैग उठाया और लेकर भाग गया. बैग में आज की पूरी पेमेंट थी.

दोपहर तीन बजे थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम नीरज है, वो अपनी दुकान से कलेक्शन का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उससे ये रुपये लूट लिए. तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. घटना के अनावरण के लिए 5 टीमें गठित की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल की रही है. शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा. - डीसीपी ग्रामीण शुभम पटेल

यह भी पढ़ें-Robbery in Jewelery Shop: गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप पर बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर पांच लाख की लूट

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को ही शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी में बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में करीब पांच लाख की ज्वेलरी और नकदी की लूट को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाश तमंचे के बल पर ज्वेलरी शॉप के मालिक से सोने-चांदी का सामान और नकदी निकलकर, बैग में रखकर फरार हो गए थे. महज 6 घंटे के भीतर हुई लूट की दो घटनाएं, गाजियाबाद की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-Pragati Maidan tunnel Robbery Case: प्रगति मैदान टनल में हुई लूट मामले में फारवर्ड ट्रेडिंग का पैसा होने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.