नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ आईपीएल मैच की दीवानगी बढ़ती जा रही है, तो वहीं उस पर सट्टे का काला कारोबार भी फलता-फूलता जा रहा है. इस कारोबार को करने वाले आरोपी बेखौफ हैं और वह चलती गाड़ी में से भी सट्टे के काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. साहिबाबाद पुलिस ने दो ऐसे सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो चलता फिरता कसीनो साथ लेकर घूम रहे थे और उसी में सट्टे का भी काम कर रहे थे.
आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाते थे: डीसीपी विवेक चंद्र के मुताबिक, थाना साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर को पकड़ा. चेकिंग के दौरान पता चला कि इसमें करीब 2400 कसीनो के कॉइन रखे हुए. गाड़ी में सोनू और राहुल कसाना नाम के दो आरोपी मौजूद थे. यह दोनों फारूक नगर इलाके के रहने वाले हैं. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो इनके पास से 10 क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद हुए. गाड़ी में से 35 हजार की नकदी भी बरामद हुई. इसके अलावा चार मोबाइल बरामद हुए. इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने का काम करते हैं. आरोपियों ने पूछताछ में कई और बातें भी बताई हैं. इसके अलावा उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल निकाली जा रही है. उनके पास से कुछ व्हाट्सएप ग्रुप की डिटेल भी मिली है, जिसमें कई और लोगों के पकड़े जाने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें: Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा
गाड़ी में मिली कॉपी में मिली डिटेल: गाड़ी में कुछ कॉपी भी मिली है, जिसमें सट्टे का हिसाब रखा गया था. उन कॉपी में से भी कई जानकारी मिली है, जिससे आगे इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. डीसीपी के मुताबिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही क्लाइंट से बातचीत होती थी. जिन लोगों को सट्टा लगाना होता था वह इनसे व्हाट्सएप कांटेक्ट करते थे.
व्हाट्सएप ग्रुप पर आईपीएल पर सट्टे की डिटेल पोस्ट की जाती थी, जिसके बाद क्लाइंट इन से संपर्क करते थे और फिर सट्टा लगाते थे. पुलिस को करोड़ों रुपए के लेन-देन की बात पता चली है. इस मामले में कई अन्य राज्यों से भी तार जुड़े होने की बात सामने आई है, जहां की पुलिस से गाजियाबाद के अधिकारी संपर्क में है.
इसे भी पढ़ें: Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश