नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कभी पूर्व CM मायावती के करीबी रहे दादरी विधानसभा के पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर और जेवर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे नरेंद्र डाढ़ा ने रविवार को मेरठ में भाजपा का दामन थाम लिया. इनको BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, गौतमबुद्ध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने सदस्यता दिलाई.
काफी समय से इस बात की आशंकाएं थी कि सतवीर सिंह गुर्जर बसपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकेते हैं. वह सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने इनके भाजपा में शामिल कराया है. सतवीर सिंह गुर्जर बसपा से दो बार विधायक रह चुके हैं और मायावती के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. इनका बसपा को छोड़कर बीजेपी का दामन थामना गौतमबुद्ध नगर में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका है.
दरअसल, भाजपा विरोधी दलों के लोगों को पार्टी में शमिल करने के लिए मिशन मोड़ में दिख रही है. दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने को भाजपा की आगामी नगर निकाय चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. यदि भाजपा की विरोधी दलों को पार्टी में शामिल करने की यह रणनीति नगर निकाय चुनावों में सफल रही तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में यह निर्णय बड़ी भूमिका निभाएगा.
इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर में दनकौर नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय भाटी सहित दूसरे दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव जल्दी होने वाले हैं.
जिले में और बढ़ेगी गुटबाजीः नगर निकाय चुनाव के नजदीक आते ही जिस तरीके से अन्य पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं उसे कहीं ना कहीं गौतमबुद्ध नगर की भाजपा में गुटबाजी और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं. नगर निकाय चुनावों में अन्य दलों से आए कार्यकर्ता और नेता कितना लाभ देंगे यह आने वाला समय ही बताएगा.
बसपा के पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर ने थामा भाजपा का दामन, मायावती को बड़ा झटका - बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका
पूर्व CM मायावती के करीबी और BSP के टिकट पर दादरी से दो बार विधायक रह चुके सतवीर सिंह गुर्जर ने पार्टी छोड़ दी है. वह अपने समर्थकों के साथ BJP में शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कभी पूर्व CM मायावती के करीबी रहे दादरी विधानसभा के पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर और जेवर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे नरेंद्र डाढ़ा ने रविवार को मेरठ में भाजपा का दामन थाम लिया. इनको BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, गौतमबुद्ध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने सदस्यता दिलाई.
काफी समय से इस बात की आशंकाएं थी कि सतवीर सिंह गुर्जर बसपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकेते हैं. वह सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने इनके भाजपा में शामिल कराया है. सतवीर सिंह गुर्जर बसपा से दो बार विधायक रह चुके हैं और मायावती के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. इनका बसपा को छोड़कर बीजेपी का दामन थामना गौतमबुद्ध नगर में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका है.
दरअसल, भाजपा विरोधी दलों के लोगों को पार्टी में शमिल करने के लिए मिशन मोड़ में दिख रही है. दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने को भाजपा की आगामी नगर निकाय चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. यदि भाजपा की विरोधी दलों को पार्टी में शामिल करने की यह रणनीति नगर निकाय चुनावों में सफल रही तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में यह निर्णय बड़ी भूमिका निभाएगा.
इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर में दनकौर नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय भाटी सहित दूसरे दलों के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव जल्दी होने वाले हैं.
जिले में और बढ़ेगी गुटबाजीः नगर निकाय चुनाव के नजदीक आते ही जिस तरीके से अन्य पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं उसे कहीं ना कहीं गौतमबुद्ध नगर की भाजपा में गुटबाजी और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं. नगर निकाय चुनावों में अन्य दलों से आए कार्यकर्ता और नेता कितना लाभ देंगे यह आने वाला समय ही बताएगा.