ETV Bharat / state

नोएडा के ओखला पक्षी विहार में विदेशी मेहमानों का आना शुरू, सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था - Okhla Bird Sanctuary in Noida

इस वर्ष भी सात समंदर पार से विदेशी पक्षी नोएडा के ओखला पक्षी विहार में आना शुरू (Foreign birds start coming to Okhla Bird Sanctuary in Noida) हो गए हैं. विदेशी पक्षियों के आगमन से पूर्व वन विभाग द्वारा झील की सफाई से लेकर उनके रहने और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करना शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 5:31 PM IST

नोएडा के ओखला पक्षी विहार में पक्षियों का आना शुरू

नई दिल्ली/नोएडाः हर साल की भांति इस वर्ष भी सात समंदर पार से विदेशी पक्षी नोएडा के ओखला पक्षी विहार में आना शुरू (Foreign birds start coming to Okhla Bird Sanctuary in Noida) हो गए हैं. विदेशी पक्षियों के आगमन से पूर्व वन विभाग द्वारा झील की सफाई से लेकर उनके रहने और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. झील में विदेशी पक्षियों को विचरण करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए जलकुंभियों को साफ कराए गया है.

वहीं, उनके बैठने और पानी में तैरने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, इसको भी देखते हुए तमाम तरीके अपनाए गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई है और वन विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग करने में लगे हैं. डीएफओ प्रमोद कुमार का कहना है कि भारी संख्या में विदेशी पक्षी आना शुरू हो गए हैं. वहीं विदेशी पक्षियों को देखने वाले पर्यटकों का भी आना शुरू हो गया है।

नोएडा पक्षी विहार पहुंच रहे विदेशी पक्षीः नोएडा के ओखला बैराज के पास 400 हेक्टेयर में बनाए गए पक्षी बिहार और झील में सर्द मौसम शुरू होने के साथ ही विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. इस वर्ष भी विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो गया है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हैं डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि वन विभाग की तरफ से ओखला पक्षी विहार की झील को पूरी तरीके से साफ कराया गया है.

साथ ही बांस के मचान भी बनाए गए हैं, जहां विदेशी पक्षी आसानी से बैठ सके. झील के अंदर भी जगह-जगह पर पक्षियों के बैठने और तैरने की बेहतर सुविधा की गई है. उन्होंने बताया कि विदेशी पक्षी हमारे लिए एक मेहमान के रूप में है, जिसे देखते हुए बेहतर से बेहतर सुविधाएं और व्यवस्था करने का काम वन विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पक्षियों को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक भी में पूरे दिन आ रहे हैं, उनके लिए भी तमांम सुविधाएं वहां पर उपलब्ध कराई गई.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार की योजना: एमसीडी को मिलेगा विशेष बजट, नवनिर्वाचित पार्षदों को पढ़ाया समय का पाठ

वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि ओखला पक्षी विहार में आने वाले विदेशी पक्षियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर लाइट की सुविधा के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. किसी भी पर्यटक या अन्य व्यक्ति द्वारा विदेशी पक्षियों का शिकार न किया जा सके, इसके लिए भी सीसीटीवी कैमरा और अन्य संसाधनों से निगरानी रखने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल 400 हेक्टेयर में बने ओखला पक्षी विहार की झील में भारी संख्या में विदेशी पक्षी आ चुके हैं. आने वाले समय में और भी पक्षियों के आने की पूरी संभावना है. विदेशी पक्षियों में ज्यादातर साइबेरियन पक्षी है.

नोएडा के ओखला पक्षी विहार में पक्षियों का आना शुरू

नई दिल्ली/नोएडाः हर साल की भांति इस वर्ष भी सात समंदर पार से विदेशी पक्षी नोएडा के ओखला पक्षी विहार में आना शुरू (Foreign birds start coming to Okhla Bird Sanctuary in Noida) हो गए हैं. विदेशी पक्षियों के आगमन से पूर्व वन विभाग द्वारा झील की सफाई से लेकर उनके रहने और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. झील में विदेशी पक्षियों को विचरण करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए जलकुंभियों को साफ कराए गया है.

वहीं, उनके बैठने और पानी में तैरने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, इसको भी देखते हुए तमाम तरीके अपनाए गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई है और वन विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग करने में लगे हैं. डीएफओ प्रमोद कुमार का कहना है कि भारी संख्या में विदेशी पक्षी आना शुरू हो गए हैं. वहीं विदेशी पक्षियों को देखने वाले पर्यटकों का भी आना शुरू हो गया है।

नोएडा पक्षी विहार पहुंच रहे विदेशी पक्षीः नोएडा के ओखला बैराज के पास 400 हेक्टेयर में बनाए गए पक्षी बिहार और झील में सर्द मौसम शुरू होने के साथ ही विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. इस वर्ष भी विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो गया है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हैं डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि वन विभाग की तरफ से ओखला पक्षी विहार की झील को पूरी तरीके से साफ कराया गया है.

साथ ही बांस के मचान भी बनाए गए हैं, जहां विदेशी पक्षी आसानी से बैठ सके. झील के अंदर भी जगह-जगह पर पक्षियों के बैठने और तैरने की बेहतर सुविधा की गई है. उन्होंने बताया कि विदेशी पक्षी हमारे लिए एक मेहमान के रूप में है, जिसे देखते हुए बेहतर से बेहतर सुविधाएं और व्यवस्था करने का काम वन विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पक्षियों को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक भी में पूरे दिन आ रहे हैं, उनके लिए भी तमांम सुविधाएं वहां पर उपलब्ध कराई गई.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार की योजना: एमसीडी को मिलेगा विशेष बजट, नवनिर्वाचित पार्षदों को पढ़ाया समय का पाठ

वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार ने बताया कि ओखला पक्षी विहार में आने वाले विदेशी पक्षियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर लाइट की सुविधा के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. किसी भी पर्यटक या अन्य व्यक्ति द्वारा विदेशी पक्षियों का शिकार न किया जा सके, इसके लिए भी सीसीटीवी कैमरा और अन्य संसाधनों से निगरानी रखने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल 400 हेक्टेयर में बने ओखला पक्षी विहार की झील में भारी संख्या में विदेशी पक्षी आ चुके हैं. आने वाले समय में और भी पक्षियों के आने की पूरी संभावना है. विदेशी पक्षियों में ज्यादातर साइबेरियन पक्षी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.