ETV Bharat / state

दिल्ली में दिवाली पर फूल हुआ महंगा, 300 रुपये किलो बिक रहा गुलाब - दिवाली पर फूलों की मांग

दिल्ली में दिवाली पर फूलों की मांग के साथ दाम बढ़ने लगे हैं. गाजीपुर फूल मंडी में 70 से 80 रुपए किलो बिकने वाला गुलाब अब 250 से 300 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, गेंदा फूल के दामों में गिरावट आई है. दरअसल, गेंदा का फूल बंगाल से ज्यादा आया है.

delhi news
दिवाली पर फुल हुआ महंगा
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : दिवाली में फूलों का भी बहुत महत्व होता है. फूलों का इस्तेमाल पूजा और सजावट में किया जाता है. दिवाली में फूलों की खपत बढ़ने से गाजीपुर फूल मंडी में फूल दो से तीन गुना तक तक महंगा हो गया है. दिवाली में सजावट के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल गेंदा, गुलाब और गुलदाबारी के फूलों का किया जाता है. इसके कारण इन फूलों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, फुल कारोबारियों का कहना है कि दिवाली पर फूल जरूर महंगा हुआ हैं, लेकिन बीते वर्ष के मुकाबले इस दिवाली में फूल सस्ते हैं. खासतौर से बंगाल से आने वाला गुलाब सस्ता है.

गाजीपुर फूल मंडी के कारोबारियों ने बताया कि दिवाली में सजावट के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. मंदिरों के अलावा घरों को भी सजाया जाता है. जिसकी वजह से फूलों की खपत बढ़ गई है. खपत बढ़ने से फूलों के दाम में भारी उछाल है. फूल दो गुने से तीन गुना महंगा हो गया है.

गुलाब :- आम दिनों में 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला देशी गुलाब 250 से 300 रुपये किलो बिक रहा है.

गुलदाबारी :- 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला शिमला का गुलदाबारी 200 से 250 प्रति किलो बिक रहा है. गुलदाबारी की खपत को देखते हुए महाराष्ट्र से भी गुलदाबारी गाजीपुर मंडी पहुंचा है जो 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

दिल्ली में दिवाली पर फुल हुआ महंगा

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध : प्रदूषण पर कार्रवाई या मंशा केवल दिखावे की

गेंदा : 200 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला गेंदा के माला का गुच्छा 300 से 320 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. गेंदा फूल के दामों में गिरावट की वजह बंगाल से आने वाला गेंदा है, बंगाल से ज्यादा माल आ गया है. जिसकी वजह से बीते साल के मुकाबले इस वर्ष गिरावट है.

कमल : 5 से 7 रुपए में बिकने वाला कमल का फूल 18 से 25 रुपए में बिक रहा है. साथ ही 150 से 200 रुपये प्रति कोड़ी (20 माला) बिकने वाला गेंदा फूलों की माला 300 रुपये प्रति कोड़ी बिक रहा है. इसके अलावा अलग-अलग फूलों से मिलाकर बनाई गई माला भी दोगुने दामों पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में फलों और सब्जियों के दाम

नई दिल्ली : दिवाली में फूलों का भी बहुत महत्व होता है. फूलों का इस्तेमाल पूजा और सजावट में किया जाता है. दिवाली में फूलों की खपत बढ़ने से गाजीपुर फूल मंडी में फूल दो से तीन गुना तक तक महंगा हो गया है. दिवाली में सजावट के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल गेंदा, गुलाब और गुलदाबारी के फूलों का किया जाता है. इसके कारण इन फूलों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, फुल कारोबारियों का कहना है कि दिवाली पर फूल जरूर महंगा हुआ हैं, लेकिन बीते वर्ष के मुकाबले इस दिवाली में फूल सस्ते हैं. खासतौर से बंगाल से आने वाला गुलाब सस्ता है.

गाजीपुर फूल मंडी के कारोबारियों ने बताया कि दिवाली में सजावट के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. मंदिरों के अलावा घरों को भी सजाया जाता है. जिसकी वजह से फूलों की खपत बढ़ गई है. खपत बढ़ने से फूलों के दाम में भारी उछाल है. फूल दो गुने से तीन गुना महंगा हो गया है.

गुलाब :- आम दिनों में 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला देशी गुलाब 250 से 300 रुपये किलो बिक रहा है.

गुलदाबारी :- 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला शिमला का गुलदाबारी 200 से 250 प्रति किलो बिक रहा है. गुलदाबारी की खपत को देखते हुए महाराष्ट्र से भी गुलदाबारी गाजीपुर मंडी पहुंचा है जो 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

दिल्ली में दिवाली पर फुल हुआ महंगा

ये भी पढ़ें : दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध : प्रदूषण पर कार्रवाई या मंशा केवल दिखावे की

गेंदा : 200 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला गेंदा के माला का गुच्छा 300 से 320 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. गेंदा फूल के दामों में गिरावट की वजह बंगाल से आने वाला गेंदा है, बंगाल से ज्यादा माल आ गया है. जिसकी वजह से बीते साल के मुकाबले इस वर्ष गिरावट है.

कमल : 5 से 7 रुपए में बिकने वाला कमल का फूल 18 से 25 रुपए में बिक रहा है. साथ ही 150 से 200 रुपये प्रति कोड़ी (20 माला) बिकने वाला गेंदा फूलों की माला 300 रुपये प्रति कोड़ी बिक रहा है. इसके अलावा अलग-अलग फूलों से मिलाकर बनाई गई माला भी दोगुने दामों पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में फलों और सब्जियों के दाम

Last Updated : Oct 23, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.