ETV Bharat / state

Crime in Delhi: एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगी करने वाले शातिर का फ्लैट कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर थाना में पुलिस ने गैंगस्टर का फ्लैट कुर्क किया है. आरोपी एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से करोड़ों की ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:29 PM IST

शातिर के घर की कुर्की का वीडियो

नई दिल्ली/ नोएडा: गौतमबुद्धनगर जनपद में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य का फ्लैट शुक्रवार को कुर्क किया गया. पुलिस ने बताया कि इसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. गौतमबुद्धनगर जनपद में सक्रिय रहकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने वाले बदमाशों पर कमिश्नरेट पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है.

दाखिले के नाम पर ठगी: पुलिस ने आरोपी दीपक के सेक्टर म्यू टू स्थित मकान को कुर्क किया है. आरोपी दीपक बिहार के मुझफ्फरपुर के भगवानपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि दीपक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ केस सेक्टर-126 के थाने में दर्ज है. मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी का म्यू दो में एक फ्लैट है, जिसे कुर्क किया गया है. कुर्क की कार्रवाई सेक्टर-20 थाना की पुलिस द्वारा की गई है.

दीपक देश के अलग-अलग निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये की रकम वसूलता था. सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह ऐसे छात्रों से संपर्क करता था, जिन्होंने नीट की परीक्षा दी हो पर किसी कारण से उन्हें एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिल सका है. गिरोह के कई अन्य सदस्यों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: नशे की लत ने मजदूर को बना दिया अपराधी, लूटपाट करने के मामले में जगतपुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस करती रहेगी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के खिलाफ की गई कुर्की की कार्रवाई को लेकर नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आगे भी कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा अवैध रूप से कमाए गए धन से बनाई गई चल और अचल संपत्तियां को जप्त करने की कार्रवाई पुलिस पहले भी करती रही है और आगे भी लगातार करती रहेगी. ऐसे लोग जो समाज में अपराधी गतिविधियां करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करते हैं, उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल, लिस्ट में नेता से लेकर इंस्पेक्टर तक का रेट

शातिर के घर की कुर्की का वीडियो

नई दिल्ली/ नोएडा: गौतमबुद्धनगर जनपद में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य का फ्लैट शुक्रवार को कुर्क किया गया. पुलिस ने बताया कि इसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है. गौतमबुद्धनगर जनपद में सक्रिय रहकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने वाले बदमाशों पर कमिश्नरेट पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है.

दाखिले के नाम पर ठगी: पुलिस ने आरोपी दीपक के सेक्टर म्यू टू स्थित मकान को कुर्क किया है. आरोपी दीपक बिहार के मुझफ्फरपुर के भगवानपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि दीपक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ केस सेक्टर-126 के थाने में दर्ज है. मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी का म्यू दो में एक फ्लैट है, जिसे कुर्क किया गया है. कुर्क की कार्रवाई सेक्टर-20 थाना की पुलिस द्वारा की गई है.

दीपक देश के अलग-अलग निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये की रकम वसूलता था. सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह ऐसे छात्रों से संपर्क करता था, जिन्होंने नीट की परीक्षा दी हो पर किसी कारण से उन्हें एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिल सका है. गिरोह के कई अन्य सदस्यों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: नशे की लत ने मजदूर को बना दिया अपराधी, लूटपाट करने के मामले में जगतपुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस करती रहेगी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के खिलाफ की गई कुर्की की कार्रवाई को लेकर नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आगे भी कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा अवैध रूप से कमाए गए धन से बनाई गई चल और अचल संपत्तियां को जप्त करने की कार्रवाई पुलिस पहले भी करती रही है और आगे भी लगातार करती रहेगी. ऐसे लोग जो समाज में अपराधी गतिविधियां करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करते हैं, उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल, लिस्ट में नेता से लेकर इंस्पेक्टर तक का रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.