नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में गुरुवार को आग लग गई, जिसमें कई लोगों के झुलसने की खबर है. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. मामले में हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम को अवैध तरीके से बनाया गया था. कुछ लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं, जो इस हादसे में घायल हुए हैं.
मामला गाजियाबाद के मेरठ रोड के पास विकास नगर के खाली प्लॉट में बने हुए कबाड़ के गोदाम का है, जहां पर दमकल विभाग के मुताबिक देर शाम सूचना मिली कि आग लग गई है. आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैलने लगा. आग दूर से नजर आने लगी. कोतवाली, वैशाली और साहिबाबाद से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई और आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस बीच कुछ लोग घायल हो चुके थे. दमकल के ऑफिसर के मुताबिक आग लगने के तुरंत बाद कुछ लोग मौके पर घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि 5 लोग घायल हैं, जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं.
घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आग लगने के कारणों का भी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि किसी सिगरेट या बीड़ी की वजह से कबाड़ के गोदाम में आग लगी. हालांकि यह भी पता चला है कि कबाड़ के गोदाम को लेकर यहां पर किसी तरह की इजाजत नहीं थी. पुलिस मामले में अब जांच पड़ताल की बात कह रही है. वहीं दमकल विभाग भी पूरे मामले की जांच कर रहा है.