नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के सकरपुर चुंग्गी के पास ललिता पार्क ठोकर नंबर 10 की झुग्गी में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ललिता पार्क ठोकर नंबर 10 में बनी झुग्गी बस्ती है. इस बस्ती में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की 50 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम आग काबू करने में जुटी है. मौके पर दमकल, पुलिस और कैट्स एम्बुलेंस की टीमें मौजूद हैं.