नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज गांव के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. आग लगते ही लोगों ने ट्रांसफार्मर के आसपास लगी गाड़ी को हटाया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने एंटी फायर गैस का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया. इस बीच बीएसईएस की टीम भी मौके पर पहुंची और इलाके की बिजली को कट कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. फिलहाल इलाके की बिजली को दूसरे ट्रांसफॉर्मर की मदद से चालू कर दिया गया है.