नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार रात को आग का तांडव दिखा. रिहायशी इलाके के पास में कूड़े के ढेर में आग लगने का मामला सामने आया है. आग इतनी भयावह थी कि पास की करीब आधा दर्जन झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना में एक बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग से हड़कंप: मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नंद ग्राम इलाके का है, जहां झुग्गियों में अचानक आग लग गई है. दमकल विभाग को सूचना मिली कि झुग्गियों में आग लग गई है. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में करीब आधा दर्जन झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी हैं. आग लगने की वजह, पास में कूड़े के ढेर में आग लगाना है. यहां आसपास और भी झुग्गियां है, अगर वक्त पर आग बुझाई नहीं जाती तो वह और झुग्गियों को भी चपेट में ले सकती थी. फिलहाल बेघर हो गए लोगों के लिए पुलिस ने व्यवस्था की है.
आग लगने की ये पहली घटना नहीं है. गुरुवार शाम गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया की बीपीएल फैक्ट्री में भी आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. कुछ ही घंटों में गाजियाबाद में आग लगने की दो घटनाओं ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की मुश्किल बढ़ा दी है. हालांकि दोनों ही घटनाओं में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बीपीएल फैक्ट्री की आग भी काफी भीषण थी और अगर वह फैल जाती तो आसपास की फैक्ट्री में आग लग सकती थी.
ये भी पढ़ें: Person Set Fire in House: घरेलु कलह से व्यक्ति ने गैस सिलेंडर पाइप निकाल कर घर में लगाई आग, 10 झुलसे