नई दिल्ली/ गाजियाबाद : दिल्ली से लगे गाजियाबाद के सबसे व्यस्त इलाके में मौजूद बैंक की शाखा में शनिवार सुबह को आग लग गई. आग लगने से पूरी शाखा के भीतर धुआं भर गया. लोगों ने जब धुंआ देखा तो दमकल को जानकारी दी. सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
मामला गाजियाबाद के राजनगर आरडीसी इलाके का है जहां पर एक्टिव स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली. यह बैंक यहां की एक बिल्डिंग में मौजूद है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. बैंक के अंदर दाखिल होकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. पूरे बैंक की शाखा में धुआं भरा हुआ था घटना के समय बैंक में कोई मौजूद नहीं था. लिहाजा किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
सबसे बड़ी चुनौती बैंक के अंदर दाखिल होने की थी. बैंक शाखा उपरी मंजिल पर मौजूद है. दमकल ने सीढ़ी लगाकर अगले हिस्से का शीशा तोड़ा और वहां से भी आग बुझाने का काम शुरू किया. इस काम को करने में दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल विभाग ने होज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया. धुआं निकलना लगातार जारी है. आग अगर बिल्डिंग में फैल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि बैंक में आग बुझाने के इंतजाम प्रॉपर थे या नहीं . जांच के बाद साफ आग लगने की वजह साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें : एनसीआर में अपराधियों के हौंसले बुलंद, पिस्टल के नोंक पर ट्रेनर से किए लूटपाट
ये भी पढ़ें : प्रतिबंध के बावजूद जलाए जा रहे पटाखे, पटाखे की वजह से 11 साल के बच्चे ने गंवाई आंख की रोशनी